भागलपुर में सनसनी: रसलपुर बहियार में लापता दो महिलाओं के शव गंगा से बरामद

हत्या की आशंका, खेत मालिक व महिला सहयोगी हिरासत में

  • भागलपुर में सनसनी: रसलपुर बहियार में लापता दो महिलाओं के शव गंगा से बरामद
  • हत्या की आशंका, खेत मालिक व महिला सहयोगी हिरासत में

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत पकड़तल्ला इलाके में गंगा नदी से दो महिलाओं के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक महिलाओं की पहचान पिंकी देवी (35 वर्ष) और रेखा देवी (33 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं रसलपुर बहियार में रोपनी करने गई थीं और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं।

यह भी पढ़ें : 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का नीतीश सरकार का ऐलान

जीभ बाहर, शरीर की स्थिति चिंताजनक – परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Sensation in Bhagalpur: The bodies of two women missing in Rasalpur Bahiyar recovered from Ganga

स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि महिलाओं के शवों की हालत बेहद चिंताजनक थी– दोनों की जीभ बाहर निकली हुई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए खेत मालिक प्रदीप यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

खेत में धान की रोपनी के लिए महिलाएं शाहपुर निवासी वचनदेव मंडल की पत्नी शकुना देवी के साथ अन्य महिलाओं के साथ रोपनी करने गई थीं। शकुना देवी ने पहले परिजनों को गुमराह किया, फिर पुलिस की सख्ती के बाद बताया कि खेत मालिक प्रदीप यादव ने सभी को गेरुआ नदी पार कराया था।

इसी दौरान पिंकी और रेखा नदी में बह गईं, और बात को खेत मालिक के कहने पर छुपाया गया।

आरोप और पुलिस कार्रवाई

रेखा देवी के पति अशोक मंडल और पिंकी देवी के पति बीरबल मंडल ने जानबूझकर हत्या कर शव को नदी में बहा देने का आरोप खेत मालिक पर लगाया है।

घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार और रसलपुर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में खेत मालिक प्रदीप यादव और शकुना देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो मौत की असली वजह स्पष्ट करेगी।

Sensation in Bhagalpur: The bodies of two women missing in Rasalpur Bahiyar recovered from Gangaउधर मृतका रेखा देवी के पति अशोक मंडल ने कहा कि “मेरी पत्नी वापस नहीं आई, हमें लगता है उसे मारकर नदी में फेंक दिया गया…” जबकि मृतका पिंकी देवी के पति बीरबल मंडल ने कहा मेरी पत्नी”पिंकी को जानबूझकर बहाया गया, हम इंसाफ चाहते हैं…”

यह भी पढ़ें : 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का नीतीश सरकार का ऐलान