आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए बहराइच के परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

27 जुलाई को आयोजित परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया, केंद्र व्यवस्थापकों को दिए साफ-सुथरी और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के निर्देश

  • आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए बहराइच के परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
  • 27 जुलाई को आयोजित परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया, केंद्र व्यवस्थापकों को दिए साफ-सुथरी और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के निर्देश

अतुल त्रिपाठी : बहराइच। आगामी 27 जुलाई 2025 को होने वाली समीक्षा अधिकारी (RO) व सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी आयोजन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

यह भी पढ़ें : बहराइच में 86 औद्योगिक इकाइयां शुरू, पीएम सूर्य घर योजना को लेकर किया गया जागरूक

DM and SP inspected Bahraich examination centers for RO/ARO exam

जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने संयुक्त रूप से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री राम कुमार भानीरामका इंटर कॉलेज चिलवरिया और एम्स इंटरनेशनल स्कूल हजूरपुर रोड का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापक कामेश्वर सिंह और शिती सिंह को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से क्रियाशील रहें और परीक्षा की हर गतिविधि की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए। डीएम ने श्री राम कुमार भानीरामका कॉलेज में प्रकाश व्यवस्था सुधारने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

DM and SP inspected Bahraich examination centers for RO/ARO examइस वर्ष जनपद बहराइच में कुल 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जो 22 शिक्षण संस्थानों में स्थापित किए गए हैं। परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रशासन द्वारा परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बहराइच में 86 औद्योगिक इकाइयां शुरू, पीएम सूर्य घर योजना को लेकर किया गया जागरूक