नगरह गांव में आस्था का चमत्कार: खाली कलश से निकलता है जल, पीने से ठीक हो रहे हैं बीमार
विशहरि स्थान में हर मंगलवार और शनिवार को लगता है श्रद्धालुओं का मेला
- नगरह गांव में आस्था का चमत्कार: खाली कलश से निकलता है जल, पीने से ठीक हो रहे हैं बीमार
- विशहरि स्थान में हर मंगलवार और शनिवार को लगता है श्रद्धालुओं का मेला
- लोग कहते हैं – लाइलाज बीमारियां भी हो रही हैं ठीक, जल में है अद्भुत शक्ति
रिपोर्ट : अमित कुमार : नवगछिया : भागलपुर : बिहार। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के नगरह गांव में स्थित विशहरि स्थान एक ऐसा चमत्कारी स्थल बन चुका है, जहां आस्था और चमत्कार का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। यहां एक ऐसा कलश रखा है, जो दिखने में खाली होता है लेकिन उससे निरंतर जल निकलता है — और यह जल गंभीर रोगों को भी ठीक कर देने की क्षमता रखता है, ऐसा लोगों का विश्वास है।
क्या है विशहरि स्थान का रहस्य?
स्थानीय संत चंद्र बाबा ने बताया, “यह कोई सामान्य स्थान नहीं है। यहां का जल औषधीय और आध्यात्मिक गुणों से भरा हुआ है। जो भी श्रद्धा से यहां आता है, उसे लाभ जरूर होता है।”
हर सप्ताह उमड़ती है भीड़
हर मंगलवार और शनिवार को यहां भजन-कीर्तन, पूजा और विशेष अनुष्ठान होते हैं। लोग दूर-दराज़ से इस जल को लेने आते हैं और अपने घर ले जाकर भी उसका उपयोग करते हैं।
श्रद्धालुओं की जुबानी : “मैं कई बार इलाज करा चुका था लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। यहां का जल पीने के बाद मेरी तकलीफें दूर हो गईं,” वहीं एक श्रद्धालु ने बताया “यहां की ऊर्जा, माहौल और चमत्कारिक जल — सबकुछ ईश्वर की कृपा जैसा लगता है।
बढ़ रही है प्रसिद्धि
नगरह गांव का यह विशहरि स्थान अब स्थानीय ही नहीं, बल्कि दूसरे जिलों और राज्यों के लोगों के लिए भी एक धार्मिक पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। यहां की चमत्कारी बातों को सुनकर लोग सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर भी इसे साझा कर रहे हैं।