अब डिजिटल होगा डाकघर: एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) एप्लिकेशन से जुड़ेगा पूरा बहराइच मंडल

2 अगस्त को रहेगा सभी डाकघरों में लेन-देन बंद, नई तकनीक से सेवा होगी तेज और सरल

  • अब डिजिटल होगा डाकघर: एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) एप्लिकेशन से जुड़ेगा पूरा बहराइच मंडल
  • 2 अगस्त को रहेगा सभी डाकघरों में लेन-देन बंद, नई तकनीक से सेवा होगी तेज और सरल

अतुल त्रिपाठी : बहराइच। बहराइच के डाक मंडल में तकनीकी बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। डाक विभाग अब डिजिटल युग में और आगे बढ़ने जा रहा है। 2 अगस्त 2025 से जिले के सभी डाकघरों में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) एप्लिकेशन लागू किया जाएगा। इस दिन प्रणाली अपग्रेड के चलते कोई भी लेनदेन नहीं हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : रेलवे विभाग की लापरवाही से दो मासूमों की मौत, रामजानकी नगर में मचा कोहराम

Now Digital will be Digital: Advance Postal Technology (APT) will be connected to the entire Bahraich divisio

बहराइच डाक मंडल के अधीक्षक डाकघर ने जानकारी दी है कि डाक विभाग अब एक नई तकनीकी प्रणाली एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) से लैस होने जा रहा है। यह डिजिटल बदलाव विभाग की सेवा दक्षता बढ़ाने, नागरिकों को तेज और भरोसेमंद सेवाएं देने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए किया जा रहा है।

APT एप्लिकेशन एक स्मार्ट, तेज और ग्राहक-अनुकूल प्लेटफॉर्म है, जिसे खास तौर पर डाक सेवाओं को डिजिटल और प्रभावी बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस नई प्रणाली के तहत बहराइच प्रधान डाकघर सहित उसके अधीन सभी उप डाकघरों में 2 अगस्त से यह एप्लिकेशन प्रभावी होगा।

2 अगस्त को नहीं होंगे कोई लेनदेन

इस तकनीकी बदलाव के लिए 2 अगस्त को बहराइच मंडल के सभी डाकघरों में नियोजित डाउनटाइम रखा गया है। उस दिन किसी भी प्रकार का सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा। यह कदम डेटा माइग्रेशन, सिस्टम जांच और कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रिया को सुरक्षित व सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जरूरी है।

ग्राहकों से अपील

डाक विभाग ने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी डाकघर संबंधी कार्यों को पहले ही निपटा लें और 2 अगस्त को अस्थायी सेवा स्थगन के लिए विभाग के साथ सहयोग करें। विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए भरोसा दिलाया कि यह बदलाव भविष्य में ज्यादा तेज, सटीक और डिजिटल सेवाएं देने की दिशा में अहम कदम है।

APT एप्लिकेशन के फायदे

  • तेज़ और सरल सेवा
  • बेहतर ग्राहक अनुभव
  • स्मार्ट और डिजिटल इंटरफेस
  • सुरक्षित डेटा प्रोसेसिंग
  • भविष्य-उन्मुख तकनीकी आधार

बहराइच डाक मंडल में APT एप्लिकेशन का रोलआउट न केवल विभागीय कार्यप्रणाली को आधुनिक बनाएगा, बल्कि आम लोगों को भी डाकघर से जुड़ी सेवाओं में गति और पारदर्शिता का अनुभव मिलेगा। यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

यह भी पढ़ें : रेलवे विभाग की लापरवाही से दो मासूमों की मौत, रामजानकी नगर में मचा कोहराम