अपडेटेड वोटर लिस्ट में 2.44 लाख नाम हटे, 415 नए बूथ बनाए गए
वोटर लिस्ट से हटे 2.44 लाख नाम, 415 नए बूथ बनाए गए — डीएम भागलपुर
- अपडेटेड वोटर लिस्ट में 2.44 लाख नाम हटे, 415 नए बूथ बनाए गए
- वोटर लिस्ट से हटे 2.44 लाख नाम, 415 नए बूथ बनाए गए — डीएम भागलपुर
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। जिले में चल रही SIR (Systematic Investigation & Revision) प्रक्रिया के तहत भागलपुर में 2,44,612 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दी।उन्होंने बताया कि पहले भागलपुर जिले में कुल 24,04,414 मतदाता थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 21,55,802 हो गई है।
यह भी पढ़ें : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट तक मार्च
हटाए गए नामों का विवरण
- 62,852 मृत वोटर
- 1,25,388 अन्य स्थान पर शिफ्ट हो चुके वोटर
- 26,566 डुप्लीकेट नाम (दो जगह सूचीबद्ध)
इन सभी मतदाताओं के नाम वर्तमान सूची से हटा दिए गए हैं।
बूथों की संख्या में भी बढ़ोतरी
पूर्व में भागलपुर में 2,263 मतदान केंद्र थे, जिसे बढ़ाकर 2,678 बूथ कर दिया गया है। यह बदलाव निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत किया गया है, जिसमें यह तय किया गया है कि प्रत्येक 1,200 वोटरों पर 1 बूथ होना चाहिए। इसी दिशा में 415 नए बूथ बनाए गए हैं।
फर्जी नाम जोड़ने पर होगी कार्रवाई:
डॉ. चौधरी ने बताया कि यदि बीएलए (Booth Level Agent) जानबूझकर किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से जोड़वाने की कोशिश करता है, तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
दावा और आपत्ति के लिए एक महीने का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति अपने नाम को सुधारने या जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है।
“SIR प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष और सटीक मतदाता सूची तैयार की जा रही है, जिससे चुनाव पारदर्शिता के साथ कराए जा सकें। मृत, डुप्लीकेट और बाहर स्थानांतरित मतदाताओं को हटाकर सूची को दुरुस्त किया गया है।”
— डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी, भागलपुर
यह भी पढ़ें : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट तक मार्च