उर्वरक दुकानों पर बड़ी कार्रवाई: 2 दुकानों का लाइसेंस निलंबित, 5 विक्रेताओं को नोटिस
बहराइच में कृषि विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, जिला कृषि अधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी
- उर्वरक दुकानों पर बड़ी कार्रवाई: 2 दुकानों का लाइसेंस निलंबित, 5 विक्रेताओं को नोटिस
- बहराइच में कृषि विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, जिला कृषि अधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी
अतुल त्रिपाठी : बहराइच। जनपद में उर्वरक वितरण में अनियमितता को लेकर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव के नेतृत्व में रताहिया, नवाबगंज और रुपईडीहा क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर छापेमारी की गई। इस दौरान दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया, जबकि पाँच दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया। विभाग ने सभी विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि नियमों के तहत ही उर्वरक की बिक्री करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान गुप्ता ट्रेडर्स, रामपुर छगड़ाहवा और महेंद्र पाल यादव उर्वरक विक्रेता, नवाबगंज की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अपडेट न होने और स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर दोनों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
निरीक्षण के समय दुकान बंद कर भाग जाने वाले विक्रेता
- चित्रांश खाद बीज भंडार, देवरा चौराहा
- खान ट्रेडर्स, शंकरपुर
- चिश्ती खाद भंडार, शंकरपुर
- दशमेश ट्रेडर्स, रताहिया
- अभिनव कृषि सेवा केंद्र, रताहिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कृषि विभाग की सख्त हिदायत
- पोस मशीन से आधार कार्ड के माध्यम से खेतौनी जांचकर ही उर्वरक की बिक्री करें।
- निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक बेचा जाए।
- प्रतिदिन स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर अपडेट रखें।
- हर ग्राहक का रिकॉर्ड संधारित किया जाए।
डॉ. यादव ने यह भी बताया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है।
- वर्तमान भंडार स्थिति (4 अगस्त 2025)
- यूरिया: 11614 मीट्रिक टन
- डीएपी (क्।च्): 3368 मीट्रिक टन
- एनपीके: 2755 मीट्रिक टन
- सिंगल सुपर फास्फेट: 12788 मीट्रिक टन
उर्वरक सभी समितियों को उपलब्ध करा दिया गया है। किसान भाइयों से जिला कृषि अधिकारी ने अनुरोध किया कि वे एडवांस में उर्वरक न खरीदें, केवल जरूरत के अनुसार ही लें। उर्वरक की आपूर्ति समय-समय पर होती रहेगी और भंडारण की कोई आवश्यकता नहीं है।