परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत

आसिम मुनीर की धमकी पर विदेश मंत्रालय का मुंह तोड़ जवाब

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) नई दिल्ली।  पाकिस्तान आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिकी धरती से भारत को ललकारा और खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दी है। इस पर भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है मुनीर के बयान पर भारत ने कहा कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।

यह भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर शुरू, कुलगाम में दसवें दिन भी गोलीबारी जारी

मंत्रालय ने कहा यह भी खेदजनक है कि यह टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई है। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे। इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख के अमेरिकी यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। परमाणु हथियारों के धमकी देना पाकिस्तान की आदत है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैर जिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है। जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओ को और पुष्ट करती है। जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान आर्मी चीफ फील्ड मार्शल ने कहा था कि अगर भविष्य में जंग हुई तो वह आधी दुनिया खत्म कर देंगे।  इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर सिंधु नदी पर भारत बांध बनता है तो वह उस डाम को उड़ाने के लिए एक नहीं 10 मिसाइल दागेंगे। अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एक कार्यक्रम में आसिम मुनीर ने कहा कि सिंधु नदी भारत की खानदानी जायदाद नहीं है और हमारे पास मिसाइल की कोई कमी नहीं है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा हम एक परमाणु संपन्न देश हैं और अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगें ।

यह भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर शुरू, कुलगाम में दसवें दिन भी गोलीबारी जारी

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो इससे पहले भी उन्होंने पहलगाम हमले से पहले जम्मू कश्मीर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को नहीं भूलेगा, यह हमारे गले की नस है।