श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ग्राम चतरपुर (शाहपुर जमाल ऐ) में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

ग्राम चतरपुर के युवा कार्यकर्ताओं का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर निकाली गई झांकी में विशेष योगदान रहा

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) चतरपुर (बिजनौर)।  जिला बिजनौर के ग्राम चतरपुर (शाहपुर जमाल ऐ) में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाए गई। गांव चतरपुर के शिव मंदिर में राधा कृष्ण और लड्डू गोपाल की विशेष पूजा अर्चना हुई तब उसके बाद भव्य झांकी और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।  शनिवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गांव के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

सर्वप्रथम अंकित सैनी व डोली सैनी ने लड्डू गोपाल के सामने दिया जलाकर, पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा भक्तों ने राधा कृष्ण और लड्डू गोपाल की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। देर रात तक भजन कीर्तन और भव्य झांकी का आयोजन किया गया। ग्राम चतरपुर में स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा मंदिर पर चल रही मदभागवत कथा के कथा वाचक ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन भक्त उपवास रखते हैं और भगवान के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसी कारण आधी रात को बाल गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है और पंचामृत से स्नान कराया जाता है। भगवान श्री कृष्णा की झांकी को पुरे गांव में घूमाने के बाद अंत में शिव मंदिर पर लाकर झांकी का समापन किया गया।

इस भव्य झांकी के सफल आयोजन मे गांव चतरपुर के युवा कार्यकर्ताओं का विशेष अहम योगदान रहा, जिसमें अंकित सैनी, राहुल सैनी, बृजेश सैनी, रमेश सैनी, नरेश सैनी, जितेंद्र सैनी, गौरव सैनी, नितिन सैनी, डोरी सैनी, दीपक सैनी, बिट्टू सैनी, मुकेश कुमार सैनी तथा ग्राम चतरपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं मे श्री ऋषिपाल सिंह सैनी, गेंदा सैनी व चंद्रपाल सिंह सैनी आदि लोगों का अहम योगदान रहा ।