सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अफजलगढ़ में विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संबंध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अफजालगढ़ (बिजनौर) में विभागीय खेलकूद (कबड्डी) प्रतियोगिता का विद्या भारती से संबंध सात विद्यालयों ने प्रतिभा किया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। जिला बिजनौर के अफजलगढ़ में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विभागीय खेलकूद (कबड्डी) प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। जिसमें विद्या भारती से संबंधित 7 विद्यालयों ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता के संयोजक श्री हेमेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज धामपुर) रहे।
प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर अफजालगढ़ ,किरतपुर, नजीबाबाद, नहटौर, नगीना, धामपुर, चांदपुर की कबड्डी टीमें शामिल हुई। सरस्वती विद्या मंदिर अफजालगढ़ के अध्यक्ष श्री कपिल कुमार, कोषाध्यक्ष योगराज सिंह ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। प्रथम राउंड में अंडर-19 में अफजलगढ़ के खिलाड़ियों का किरतपुर के खिलाड़ियों से सामना हुआ जिसमें अफजलगढ़ की टीम 7 अंक से विजयी रही। किरतपुर एवं नजीबाबाद का मुकाबला हुआ, जिसमें किरतपुर दो अंक से विजयी रही। अफजलगढ़ एवं नहटौर के मध्य हुआ जिसमें नहटौर विजयी रही । किरतपुर एवं नगीना के मुकाबले में नगीना विजयी रही।
अंडर 17 के प्रथम राउंड में अफजलगढ़ का मुकाबला चांदपुर से हुआ जिसमें चांदपुर विजयी रही। अंडर-19 दित्तीय राउंड में नहटौर – नजीबाबाद के मुकाबले में नहटौर विजय रही। अंडर 17 फाइनल में धामपुर की टीम का सामना चांदपुर के साथ हुआ , जिसमें धामपुर ने चांदपुर को तीन के मुकाबले 21 अंकों से हराया। धामपुर की टीम प्रथम, चांदपुर की टीम दित्तीय एवं अफजलगढ़ की टीम तृतीय स्थान पर रही। अंदर 14 में सरस्वती विद्या मंदिर नहटौर के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 के फाइनल में नहटौर के खिलाड़ियों का मुकाबला किरतपुर की टीम से हुआ जिसमें किरतपुर की टीम ने 10 के मुकाबले 13 अंक बनाकर भैया तुषार, अंश,विचित्र वीर, आदिल, निगम, युवराज आदि ने जीत अर्जित की। प्रथम स्थान पर किरतपुर, दित्तीय स्थान पर धामपुर तथा नजीबाबाद तृतीय स्थान पर रही।
निर्णायकगणों में श्री कृष्ण वीर सिंह, श्रीमती पूर्णिमा रहे। खेलों के दौरान श्री सुरेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर नहटौर) श्री बृजपाल सिंह (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर हल्दौर), श्री महेश जी (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर नगीना) उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य श्री प्रकाश आर्य ने कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकगणों का आभार व्यक्त किया।