आधुनिक तकनीक से जुड़ेंगी ग्राम पंचायतें, 278 करोड़ से तैयार होंगी डिजिटल वर्क फोर्स
पंचायती राज विभाग के कार्य योजना के अनुसार ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुशलता से कार्य करने के लिए यह पहल हो रही है।
आधुनिक तकनीक से जुड़ेगी ग्राम पंचायतें , 278 करोड़ से तैयार होंगी डिजिटल वर्क फोर्स
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : उत्तर प्रदेश।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्राम पंचायतों को डिजिटल रूप से सशक्त और जनसुविधाओं से लैस करने के लिए 278 करोड़ रुपए से डिजिटल वर्क फोर्स तैयार की जाएंगी।
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर एवं ग्राम पंचायत लर्निंग सेंटर भी स्थापित होंगे।
यह पहल राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत हो रही है।
यह भी पढ़ें –बहराइच में निकाय कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिये स्वच्छता व योजनाओं को लेकर कड़े निर्देश
पंचायती राज विभाग की कार्य योजना के अनुसार, ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर कुशलता से कार्य करने के लिए यह पहल हो रही हैं।
इसका उद्देश्य पंचायतों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर सेवा वितरण की दिशा में प्रभावी बनाना है।

इसके लिए राज्य, जिला और खंड स्तर पर मानव संसाधन तैयार किए जाएंगे। पंचायत कर्मियों के प्रशिक्षण और सतत विकास के लिए केंद्र बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – विनियमावली 2011 के विरोध में भड़के शिक्षक, भागलपुर सहित बिहार भर में उग्र प्रदर्शन