आज धामपुर विधानसभा के ग्राम भनोटी में दो युवक बर्थडे का सामान लेने जा रहे थे , एक लड़के की हुई मौत दूसरा घायल।
यह जानकारी धामपुर विधानसभा 20 के संभावित प्रत्याशी जावेद अली को मिली तो वह अपनी टीम के साथ ग्राम भनोटी में मृतक और घायल के घर पहुंचकर मृतक के रोते-बिलखते परिजनों के दुःख में शरिक हुए और दूसरे घायल लड़के के घर जाकर उसके हाल-चाल जानें।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार धामपुर (ज़िला बिजनौर )।
धामपुर विधानसभा के ग्राम भनोटी के दो युवक अपनी बहन के बर्थ-डे पार्टी का सामान लेने शेरकोट जा रहे थे। एक सड़क हादसे में एक लड़के की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में है।
इसकी जानकारी जैसे ही धामपुर विधानसभा 20 के संभावित प्रत्याशी जावेद अली को मिली, तो वह अपनी टीम के साथ ग्राम भनोटी में मृतक और घायल लड़कों के घर पहुंच कर, मृतक के रोते-बिलखते परिजनों के दुःख में शरिक हुए।
जावेद अली घायल लड़के के घर पहुंच कर उसके हाल-चाल जानें।
साथ में रहें………
सरदार ख्वाजा कार्यकर्ता आज़ाद समाज पार्टी, इरफान अंसारी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, सोहेल आलम कुतुबुद्दीन अंसारी, विशाल अहमद, आरिफ ख्वाजा, ग्राम प्रधान मनोहर वाली मोहम्मद उमर, मौलाना शहज़ाद, साजन खां, छोटे खां, आसिफ प्रधान, हाजी आसिफ खां, मास्टर नासिम, साजिद पहलवान, ताहिर इदरीशी, फुरकान महीगीर, नसीम अहमद, रागिब अली, आफताब अली, इशरत अंसारी, नईम अल्वी, आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तमकुही राज तहसील इकाई की बैठक संपन्न सर्व सम्मति से राजकुमार चौबे अध्यक्ष चुने गए