सुंदरवती महिला कॉलेज में एबीवीपी की मेहंदी प्रतियोगिता, छात्राओं ने सीखा आत्मनिर्भरता का पाठ

सावन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने खुद रचाई मेहंदी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

  • सुंदरवती महिला कॉलेज में एबीवीपी की मेहंदी प्रतियोगिता, छात्राओं ने सीखा आत्मनिर्भरता का पाठ
  • सावन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने खुद रचाई मेहंदी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सावन माह की पारंपरिक भावना को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : बहराइच: ऐतिहासिक टेढ़ी नदी के पुनरुद्धार का हुआ शुभारंभ, अधिकारियों और ग्रामीणों ने किया श्रमदान

ABVP mehndi competition in Sundarwati Women's College, students learned self -reliance

प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने हाथों पर खुद मेहंदी लगाकर अपनी कला और आत्मनिर्भरता का परिचय दिया। छात्राओं ने बताया कि सावन के समय बाजार में मेहंदी लगवाने का खर्च अधिक होता है, ऐसे में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उन्हें न केवल पारंपरिक कला से जोड़ती हैं, बल्कि स्वावलंबी बनने की प्रेरणा भी देती हैं।

छात्रा नेता तानिया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में संस्कृति और हुनर के साथ आत्मविश्वास भी विकसित करना है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि भारती ने कहा कि यह प्रतियोगिता ABVP के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का हिस्सा है, जहां बेटियां अपनी कला से आत्मनिर्भर बनना सीख रही हैं।

ABVP mehndi competition in Sundarwati Women's College, students learned self -relianceकार्यक्रम के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं में आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

तानिया (छात्रा नेता, ABVP) ने कहा “हमारा मकसद यही है कि छात्राएं न केवल शिक्षा में बल्कि पारंपरिक कला और आत्मनिर्भरता में भी आगे रहें।”

वहीं छात्रा प्रदेश कार्यकारिणी, ABVP) सृष्टि भारती ने कहा “एबीवीपी हमेशा छात्राओं को उनके आत्मबल और प्रतिभा के लिए मंच देने का काम करती रही है।”

यह भी पढ़ें : बहराइच: ऐतिहासिक टेढ़ी नदी के पुनरुद्धार का हुआ शुभारंभ, अधिकारियों और ग्रामीणों ने किया श्रमदान