एयर स्ट्राइक के बाद फिर बौखलाया पाकिस्तान! LoC पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सशस्त्र बल होने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्यवाही में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में नौ आतंकी दिखाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल है।

एयर स्ट्राइक के बाद फिर बौखलाया पाकिस्तान! LoC पर की फायरिंग , भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : कुपवाड़ा , जम्मू कश्मीर ।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी ना‌पाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पड़ोसी मुल्क से लगातार उकसावे की कार्यवाही की जा रही है।

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भी जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में गोलीबारी की है।

कुपवाड़ा में सीमा पार से गोलीबारी 

पाकिस्तान ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की है। खबर के मुताबिक, कुपवाड़ा में गोलीबारी की गई है। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भारतीय सेना ने बताया है कि 7-8 में की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे की गोलीबारी की है।

आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख़्त जवाबी कार्यवाही मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए है।

यह भी पढ़ें – क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन समेत 18 रिश्तेदार को बनाया मनरेगा मजदूर, सरकार ने हाई कोर्ट में दाखिल किया जवाब

जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

पाकिस्तान भारतीय सेना की इस बड़ी कार्यवाही से बौखलाया हुआ है।

“ऑपरेशन सिंदूर के तहत”….. भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मरकज सुभान अल्लाह और सियालकोट में हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के मेहमूना जोया फैसिलिटी और बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शावाई नाला में उसके शिविरों को निशाना बनाया।

पाकिस्तान के मुरीदके में भारतीय मिसाइल हमलों के बाद आतंक का गढ़ मलबे में तब्दील जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने स्वीकार किया है कि बहावलपुर में संगठन के मुख्यालय पर भारत के मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए।

भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि बहावलपुर और मुरीदके सहित सभी 9 ठिकानों पर हमले सफल रहे हैं। लाहौल से कुछ ही दूरी पर स्थित मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का एक विशाल मरकज या प्रतिष्ठान है।

बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है। वहीं भारत जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया हैं।

यह भी पढ़ें – फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले शिक्षक की नियुक्ति रद्द, राज्य सरकार के विशेष अपील पर हाई कोर्ट का फैसला