त्रिस्तरीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम संशोधित, जानें नई तिथियाँ
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) मोनिका रानी ने दी जानकारी
- त्रिस्तरीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम संशोधित, जानें नई तिथियाँ
अमर सिंह बिसेन : बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) मोनिका रानी ने जानकारी दी है कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) के पुनरीक्षण कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संशोधित किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के तहत आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी हेतु चरणबद्ध कार्यवाही की जाएगी।
संशोधित समयसारिणी
✅ 18 जुलाई – 18 अगस्त 2025 – ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के कारण विलोपन व सूची प्रिंटिंग।
✅ 19 अगस्त – 29 सितम्बर 2025→ बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे और गणना।
→ 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले शामिल होंगे।
✅ 19 अगस्त – 22 सितम्बर 2025→ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि।
✅ 23 – 29 सितम्बर 2025→ ऑनलाइन आवेदनों की जांच।
✅ 30 सितम्बर – 6 अक्टूबर 2025→ बीएलओ द्वारा तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपियाँ जमा।
✅ 7 अक्टूबर – 24 नवम्बर 2025→ ड्राफ्ट नामावली का कम्प्यूटरीकरण।
✅ 25 नवम्बर – 4 दिसम्बर 2025→ मतदान केंद्रों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन आदि।
✅ 5 दिसम्बर 2025→ अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।
✅ 6 – 12 दिसम्बर 2025→ सूची निरीक्षण व आपत्तियाँ/दावे स्वीकार।
→ 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वालों के दावे भी स्वीकार।
✅ 13 – 19 दिसम्बर 2025→ दावे/आपत्तियों का निस्तारण।
✅ 20 – 23 दिसम्बर 2025→ निस्तारण उपरान्त *हस्तलिखित पाण्डुलिपियाँ जमा।
✅ 24 दिसम्बर – 8 जनवरी 2026→ पूरक सूचियों का कम्प्यूटरीकरण।
✅ 9 – 14 जनवरी 2026→ केंद्रों की मैपिंग और फाइनल सूची तैयार।
✅ 15 जनवरी 2026→ अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।