अमेठी में अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व टीम पर दबंगो ने किया हमला
माधवपुर निवासी भोलानाथ सिंह की शिकायत पर बुधवार को एसडीएम प्रीति तिवारी और तहसीलदार गौरीगंज के नेतृत्व में राजस्व टीम बुधवार को अतिक्रमण हटाने माधवपुर गांव गई थी।
अमेठी में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर दबंगों ने किया हमला
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : अमेठी , गौरीगंज, उत्तर प्रदेश।
गौरीगंज तहसील के माधवपुर गांव में अतिक्रमण हटवाने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया।
मामला बिगड़ता देख राजस्व टीम अतिक्रमण हटवाने का काम बीच में छोड़कर अपने जान बचाकर भाग खड़ी हुई, बताया जा रहा है कि तहसीलदार और लेखपाल को चोटे आई हैं।
कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ होने की भी बात सामने आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
माधवपुर निवासी भोलानाथ सिंह की शिकायत पर बुधवार को एसडीएम प्रीति तिवारी और तहसीलदार गौरीगंज के नेतृत्व में राजस्व टीम बुधवार को अतिक्रमण हटवाने माधवपुर गांव गई थी।
यह भी पढे़ – दूध के डब्बा के विवाद में किसान की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्व टीम अतिक्रमण हटाने का काम जैसे ही शुरू किया, दबंगों ने अतिक्रमण हटवाने का विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया।
जिसे देखकर राजस्व टीम अपनी जान बचाकर भागने लगी। इस पर दबंगों ने गाड़ियों पर भी हमला बोल दिया, इस हमले में तहसीलदार अनुश्री और लेखपाल सिराज को चोट आई है।
सरकारी गाड़ियों की क्षतिग्रस्त होने की बात भी सामने आई है।
शिकायतकर्ता भोलानाथ सिंह ने बताया कि गांव के दबंग किस्म के लोग हैं। जो उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। सरकारी भूमि के अलावा चकमार्ग एवं अन्य बेशकीमती जमीनों पर इनका कब्जा है।
इन्हीं लोगों ने राजस्व टीम पर हमला किया है, गौरीगंज एसडीएम प्रीति तिवारी ने बताया कि हमलावरों का आपराधिक इतिहास है, शिकायतकर्ता द्वारा थाने में तहरीर दी जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेंद्र सिम ने बताया कि शिकायतकर्ता की तैयारी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढे़ – यूपी में रिश्वतखोरी पर एक्शन, फतेहपुर में ₹5000 लेते लेखपाल गिरफ्तार, बनारस में पकड़ा गया नगर निगम का लिपिक