अमृत भारत की नई रफ्तार: भागलपुर से गोमती नगर तक दौड़ेगी आधुनिक एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने वर्चुअल मोड में दिखाई हरी झंडी, भागलपुर स्टेशन बना साक्षी ऐतिहासिक पल का

  • अमृत भारत की नई रफ्तार: भागलपुर से गोमती नगर तक दौड़ेगी आधुनिक एक्सप्रेस
  • पीएम मोदी ने वर्चुअल मोड में दिखाई हरी झंडी, भागलपुर स्टेशन बना साक्षी ऐतिहासिक पल का

रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से भागलपुर रेलवे स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन अब मालदा टाउन से चलकर भागलपुर होते हुए गोमती नगर (लखनऊ) तक यात्रियों को तेज, आरामदायक और बेहतर सुविधाओं वाली यात्रा का अनुभव देगी।

यह भी पढ़ें : Drxipa की वर्चुअल बैठक सम्पन्न: औषधि लाइसेंस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने पर हुआ मंथन

भागलपुर स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल

Amrit India's new speed: Modern Express will run from Bhagalpur to Gomti Nagar

इस ऐतिहासिक अवसर पर भागलपुर जंक्शन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। रंग-बिरंगे झंडे, बलून और फूलों से सजे परिसर में स्थानीय बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पूरे स्टेशन पर एक उत्सव का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल, कहलगांव के विधायक पवन यादव, एमएलसी एन.के. यादव, मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, भाजपा नेता मृणाल शेखर, और भाजपा मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

यात्रियों को मिलेगा सीधा और बेहतर कनेक्टिविटी

इस ट्रेन के संचालन से भागलपुर, कहलगांव, सुल्तानगंज, और मुंगेर जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक सीधी और सुविधाजनक ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी। इसका लाभ व्यापार, नौकरी और शिक्षा से जुड़े यात्रियों को विशेष रूप से मिलेगा।

Amrit India's new speed: Modern Express will run from Bhagalpur to Gomti Nagarमनीष कुमार गुप्ता (डीआरएम, मालदा डिवीजन) ; “यह ट्रेन भागलपुर के लिए एक नई दिशा और अवसरों का द्वार खोलेगी। इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।”

पवन यादव (विधायक, कहलगांव): “यह पीएम मोदी जी का भागलपुर के लोगों को तोहफा है। इससे क्षेत्र का विकास और तेज होगा।”

एन.के. यादव (एमएलसी, भागलपुर): “अब सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को गोमती नगर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।”

मृणाल शेखर (भाजपा नेता): “भागलपुर को नई पहचान देने वाला यह कदम ऐतिहासिक साबित होगा।”

यह भी पढ़ें : Drxipa की वर्चुअल बैठक सम्पन्न: औषधि लाइसेंस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने पर हुआ मंथन