अपनी प्रेमिका के साथ दाल मखनी खा रहे पति को, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा

गुस्साईं पत्नी ने प्रेमिका की जमके की धुलाई तथा पति मौके से भाग निकला

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) हापुड़ (उत्तर प्रदेश)। प्रेमिका संग दाल मखनी खा रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया तथा प्रेमिका की सरेआम जमकर की धुलाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हापुड़ में नेशनल हाईवे 9 पर स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय हंगामा अथवा ड्रामा हो गया जब एक महिला अपने पति को प्रेमिका के साथ दाल मखनी खाते हुए रंगे हाथों पकड़ लेती है। पत्नी और प्रेमिका आपस में मारपीट करना शुरू कर देती है तो वहीं उनके बीच में मौजूद पति है शहर स्थिति में दोनों का बीच बचाव करता हुआ नजर आ रहा है काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

रेस्टोरेंट परिसर में ड्रामा शुरू होते हैं रेस्टोरेंट के कर्मचारी बाहर आ गए। जिन्होंने हंगामा कर रहे तीनों लोगों को वहां से दूर जाने के लिए कहते हुए रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों महिलाएं रुकने का नाम नहीं ले रहे थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर हापुुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट पर एक व्यक्ति एक महिला के साथ पहुंचा था। उनके पीछे-पीछे एक अन्य महिला पहुंच गई और कुछ ही देर में रेस्टोरेंट परिसर में घमासान

शुरू हो गया।

रेस्टोरेंट परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा –  दरअसल पिलखुआ  क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपनी कथित प्रेमिका के साथ नेशनल हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट पर दाल मखनी खा रहा था। बताया जा रहा है कि पीछे से इस व्यक्ति को उसकी पत्नी मौके पर पहुंच गई और अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद रेस्टोरेंट परिसर में ही हााई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।

पत्नी द्वारा अपने पति को अन्य महिला के साथ देखकर पत्नी बेहद आक्रमक हो गई। जिसने कभी बाल पड़कर तो कभी कपड़े पकड़ कर महिला प्रेमिका के कई चांटे जड़ दिए और जमकर पिटाई की।  अपनी प्रेमिका और पत्नी के बीच में फंसे पति ने कई बार दोनों को अलग-अलग करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर उसकी एक न चल पाई। जिस पर गुस्साई पत्नी बोली घर पर तो सब्जी में नमक कम बताता है। दाल रोटी में स्वाद नहीं आता है और यहां पर दाल मखनी खा रहा है, दाल मखनी का स्वाद ले रहा है। घर खर्च के नाम पर इसकी जब से पैसे नहीं निकलते, हम चाहे भूखे मर जाएं, लेकिन प्रेमिका को दाल मखनी खिलाएगा।

 पत्नी को अपने पति की हरकतों पर काफी समय से शक था, परंतु वह रंगे हाथों पकड़ में नहीं आ रहा था। आज पत्नी ने दांव देखकर अपने परिजनों को साथ लेकर प्रेमिका के साथ अपने पति को पकड़ लिया और प्रेमिका की जमकर धुलाई कर दी, जबकि पति मौके से भाग निकला। लेकिन प्रेमिका को महिला और उसके परिजनों ने बीच सड़क पर पकड़कर जमकर धौल पूजा कर दी। देखते ही देखते वहां मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस हाई वोल्टेज ड्रामे की तस्वीर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ले जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश यादव सूचना मिलने के आधार पर मौके पर जा पहुंचे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की बात को सुना तथा दोनो पक्षो को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की तथा आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। पति पत्नी माता मोहल्ले के निवासी हैं, जबकि प्रेमिका भोजपुरी की रहने वाली बताई जा रही है।