अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के बाद 4 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या, नाबालिक आरोपी गिरफ़्तार

बुधवार को कुड़िला थाना क्षेत्र के करोदिया नाले के पास चार वर्षीय मासूम का शव मिला है। वह मंगलवार के दोपहर घर नहीं पहुंचा था। उसके परिजन में बहुत तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के बाद 4 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या , नाबालिक आरोपी गिरफ़्तार 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : टीकमगढ़ , मध्य प्रदेश।

चौंकाने वाली एक घटना में बल्देवगढ़ के कुड़िला थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय मासूम की 13 वर्षीय नाबालिक ने अप्राकृतिक कृत्य करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अपचारी नाबालिक को हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को कुड़िला थाना क्षेत्र के करोदिया नाला के पास 4 वर्षीय मासूम का शव मिला।

वह मंगलवार की दोपहर से घर नहीं पहुंचा था, उसके परिजन ने बहुत तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

बुधवार की सुबह 6:00 बजे परिजन तलाशते हुए करोदिया नाले के पास पहुंचे।

उन्होंने वहां देखा कि बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है।

अप्राकृतिक कृत्य की हुई आशंका 

ब्लड निकलने से अप्राकृतिक कृत्य किए जाने की आशंका हुई और स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया।

पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू की।

इसके बाद अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप में 13 वर्षीय बालक को हिरासत में ले लिया है।

अपचारी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस को बताया गया कि अप्राकृतिक कृत्य करने के बाद फंसने से बचने के डर से गला दबाकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें – आजीवन कारावास की सज़ा काट रहें छह कैदियों की समय पूर्व होंगी रिहाई, सेंटेंस रिव्यू बोर्ड मीटिंग के बाद LG ने दी मंजूरी