जम्मू में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की गाड़ी खाई में गिरी, भागलपुर के हवलदार संतोष यादव शहीद

नवगछिया के इस्माइलपुर गांव में पसरा मातम, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

  • जम्मू में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की गाड़ी खाई में गिरी, भागलपुर के हवलदार संतोष यादव शहीद
  • नवगछिया के इस्माइलपुर गांव में पसरा मातम, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

रिपोर्टर : अमित कुमार : भागलपुर। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में बिहार के भागलपुर जिले के लाल हवलदार संतोष यादव ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। संतोष यादव की शहादत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव इस्माइलपुर (नवगछिया) पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी कनेक्शन में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, भागलपुर यात्रा भी जांच के घेरे में

Army car fell into a ditch during search operation in Jammu, Havildar Santosh Yadav of Bhagalpur martyre
फोटो : विलखती शहीद की पत्नी और परिजन

यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब सेना की एक टुकड़ी सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। पहाड़ी इलाके में अचानक नियंत्रण खोने के कारण सेना की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में कुल 6 जवान सवार थे, जिनमें सभी घायल हो गए।

सबसे गंभीर रूप से घायल हुए हवलदार संतोष यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

संतोष यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। वे तीन महीने पहले ही छुट्टी पर अपने घर आए थे। उनकी पत्नी साधना कुमारी, तीन बेटियाँ और एक बेटा है।

परिजनों ने बताया कि संतोष यादव का साला भी नौशेरा सेक्टर में ही एक अन्य यूनिट में तैनात है। उसी ने सबसे पहले परिवार को फोन कर हादसे की सूचना दी।

फिलहाल सेना द्वारा शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव इस्माइलपुर लाने की तैयारी की जा रही है। गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सैनिक की शहादत से गमगीन ग्रामीण बोले “गांव का लाल देश के लिए शहीद हुआ है, हमें गर्व है लेकिन दिल बेहद भारी है।” वहीं परिजनों ने कहा “कुछ ही दिन पहले बात हुई थी…अब कभी लौटकर नहीं आएंगे, यकीन नहीं होता…।”

Army car fell into a ditch during search operation in Jammu, Havildar Santosh Yadav of Bhagalpur martyreदेश की सेवा में अपने प्राण अर्पित करने वाले हवलदार संतोष यादव की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा। भागलपुर का यह वीर सपूत अब अमर हो गया है। सरकार और सेना से उम्मीद है कि शहीद के परिवार को हरसंभव सहायता और सम्मान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी कनेक्शन में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, भागलपुर यात्रा भी जांच के घेरे में