बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के 8वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दी छात्रों को उपाधियां, कृषि अनुसंधान और भारत-ब्रिटेन करार को बताया किसानों के लिए लाभकारी

आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की अध्यक्षता

  • बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के 8वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दी छात्रों को उपाधियां, कृषि अनुसंधान और भारत-ब्रिटेन करार को बताया किसानों के लिए लाभकारी
  • आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की अध्यक्षता

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर, बिहार। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में शनिवार को आठवां दीक्षांत समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री आरिफ मोहम्मद खान ने किया। इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री विजय सिन्हा और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में सैकड़ों विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं और विश्वविद्यालय के नवीन अनुसंधानों की सराहना की गई।

यह भी पढ़ें : खीरी पुलिस अधीक्षक ने श्रावण मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

At the 8th convocation of Bihar Agricultural University Sabour, the Governor gave the students beneficial for the farmers, agricultural research and India-Britain agreement

बिहार के भागलपुर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शिरकत की। उनके साथ मंच पर कृषि मंत्री विजय सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बीएयू के कुलपति डॉ. अरुण कुमार सिंह और पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

At the 8th convocation of Bihar Agricultural University Sabour, the Governor gave the students beneficial for the farmers, agricultural research and India-Britain agreementइस विशेष अवसर पर राज्यपाल ने कृषि संकाय के स्नातक, परास्नातक और शोधार्थी छात्रो को उपाधियां और पदक प्रदान किए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “कृषि केवल खेती नहीं, बल्कि नवाचार और अनुसंधान का क्षेत्र है, जो देश की आर्थिक रीढ़ बन सकता है।”

उन्होंने बीएयू के कृषि वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए बताया कि संस्थान द्वारा सिंदूर पौधे से नीरा निकालकर पाउडर बनाने का जो शोध किया गया है, वह कृषि आधारित उद्यमों में नया रास्ता खोलेगा।

At the 8th convocation of Bihar Agricultural University Sabour, the Governor gave the students beneficial for the farmers, agricultural research and India-Britain agreementराज्यपाल ने इस दौरान यह भी उल्लेख किया कि भारत और ब्रिटेन के बीच हुए कृषि करार से भारतीय किसानों को आधुनिक तकनीक और वैश्विक बाजार तक पहुंच मिलेगी। यह समझौता किसानों की आमदनी को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें : खीरी पुलिस अधीक्षक ने श्रावण मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश