ATS ने पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने वाले युवक को वाराणसी से पकड़ा, प्रमुख स्थलों की सूचनाएं व फोटो भेजी, सुरक्षा को खतरा

जांच के दौरान पता चला है कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन "तहरीक-ए-लब्बैक " के नेता मौलाना साद रिजवी के वीडियो और संदेश व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। वह "गजवा-ए-हिंद" बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरीयत लागू करने जैसे उकसाऊ संदेश भी फैला रहा था।

ATS ने पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने वाले युवक को वाराणसी से पकड़ा , प्रमुख स्थलों की सूचनाएं व फोटो भेजी , सुरक्षा को खतरा 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : वाराणसी , उत्तर प्रदेश।

UP ATS ने बड़ी कार्यवाही करते हुए देश के प्रमुख स्थलों की सूचनाएं और फोटो पाकिस्तान भेजने वाले युवक को गिरफ़्तार कर लिया।

एटीएस की फील्ड यूनिट ने युवक को आदमपुर से पकड़ा, पकड़ा गया युवक तुफैल पुत्र मकसूद आलम जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोसीपुरा मोहल्ले का निवासी है।

उस पर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने तथा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

एटीएस को खुफिया सूचना मिली थी कि तो फिर व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित राष्ट्र विरोधी संगठन से जुड़कर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहा है।

यह भी पढ़ें – बचपन से ही सुरक्षा की सीख: भागलपुर में बच्चों को बांटे गए हेलमेट, ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता अभियान

वह भारत के आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित फोन नंबरों पर साझा कर रहा था।

जांच के दौरान पता चला है कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन  “तहरीक-ए-लब्बैक” के नेता मौलाना साद रिजवी के वीडियो और संदेश व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर करता था।

वह  “गजवा-ए-हिंद “बाबरी मस्जिद का बदलाव और भारत में शरीयत लागू करने जैसे उकसाऊ संदेश भी फैला रहा था।

तुफैल ने देश के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे – राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जमा मस्जिद, लाल किला और निजामुद्दीन औलिया दरगाह की तस्वीरें और जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी।

वह लगभग 600 से ज़्यादा पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों के संपर्क में था और इन ग्रुपों के लिंक वाराणसी के कई अन्य युवाओं को भी भेज चुका था।

तुफैल, सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के फैसलाबाद की नफीसा नामक महिला की संपर्क में था। जिसका पति पाकिस्तानी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं।

22 मई को ATS लखनऊ में मामला अपराध संख्या 05/25 धारा 148/152 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज कर तुफैल को वाराणसी के आदमपुर से गिरफ़्तार कया गया।

उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें – सहारनपुर में बोरे में मिली प्रेग्नेंट युवती की लाश, तीन दिन पहले लव मैरिज की, लड़के वाले रिश्ते के ख़िलाफ़ थे