अवैध संबंध के शक में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पेशी के दौरान महिला से बढ़ी नजदीकियां, आरोपी दोस्त गिरफ़्तार
सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बाबू खान की हत्या के आरोप में उसके दोस्त एहसान को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी एहसान और बाबू खान पहले एक साथ लूट - मार करते थे।
अवैध संबंध के शक में हिस्ट्रीशीटर की हत्या , पेशी के दौरान महिला से बढ़ी नजदीकियां , आरोपी दोस्त गिरफ़्तार
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बरेली , उत्तर प्रदेश।
जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि अवैध संबंध के शक में आरोपी ने हिस्ट्रीशीटर बाबू खान (53 वर्ष) की हत्या कर दी। पुलिस में आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की छूरी और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं।
जेल में रहा था 1 साल 13 दिन..
सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बाबू खान की हत्या के आरोप में उसके दोस्त एहसान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी एहसान और बाबू खान पहले एक साथ लूट – मार करते थे।
यह भी पढ़ें – विनियमावली 2011 के विरोध में भड़के शिक्षक, भागलपुर सहित बिहार भर में उग्र प्रदर्शन
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि कई घटनाओं में हम साथ रहें और साथ में जेल भी गए। वर्ष 2006 में 1 साल 13 दिन जेल में रहा था, जबकि उसका हिस्ट्रीशीटर दोस्त बाबूखान जमानत पर बाहर था। जहां दोनों की कोर्ट में एक साथ सुनवाई होती थी।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पेशी के दौरान आरोपी के परिवार की एक महिला व उसके दोस्त बाबूखान में अवैध संबंध हो गए। मामले की जानकारी होने पर जेल से छूटने के बाद आरोपी ने बाबूखान से मिलना-जुलना और बातचीत करना बंद कर दिया था।
चाकू से किए थे कई वार
पुलिस को पूछताछ में पता चला की घटना वाले दिन बाबू खान के मकान में मजदूरी कर रहा था। जिससे उसको शक हुआ कि वह महिला के फिर से नज़दीक आना चाहता है।
जिसके बाद उसने गुस्से में आकर उसने छूरी से अपने दोस्त बाबूखान पर एक के बाद एक कई हमले कर दिये।
उसकी हत्या मौके पर ही हो गई। आरोपी वहां से फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बाबूखान के हत्या के आरोप में उसके दोस्त एहसान को गिरफ़्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया हैं।
यह भी पढ़ें – सीतापुर हादसा: साइकिल सवार की मौके पर मौत, 5 यात्री घायल, 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची