पयागपुर में संचारी रोगों से बचाव को निकली जागरूकता रैली, विद्यार्थियों को दी गई जरूरी जानकारी

बीमारियों से बचाव को लेकर कौशलेंद्र विक्रम इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं संग स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली, विशेषज्ञों ने बताए मलेरिया, डेंगू व दिमागी बुखार से बचने के उपाय

  • पयागपुर में संचारी रोगों से बचाव को निकली जागरूकता रैली, विद्यार्थियों को दी गई जरूरी जानकारी
  • बीमारियों से बचाव को लेकर कौशलेंद्र विक्रम इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं संग स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली, विशेषज्ञों ने बताए मलेरिया, डेंगू व दिमागी बुखार से बचने के उपाय

महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। पयागपुर तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पयागपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष रैली एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कौशलेंद्र विक्रम इंटर कॉलेज, पयागपुर में संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों, शिक्षकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही।

यह भी पढ़ें : यूपी में भारी बारिश का अलर्ट: कई जिलों में जलभराव, बाढ़ और वज्रपात का खतरा

Awareness rally came out to protect against communicable diseases in Payagpur, necessary information given to student

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्री प्रकाश पटेल व नोडल शिक्षक अरुण शर्मा की उपस्थिति में हुई। इस दौरान ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) अनुपम शुक्ला ने शासन के निर्देशों के अनुसार दिमागी बुखार, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, जलजनित बीमारियों और दस्त जैसे एक्यूट डायरियल डिजीज की रोकथाम, लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने पूरे विद्यालय परिसर से एक रैली भी निकाली, जिसमें लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु सजग रहने का संदेश दिया गया। रैली में जागरूकता नारे, पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से आमजन को सचेत किया गया।

सीएचसी पयागपुर के अधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया और दिमागी बुखार जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं, जिनसे जान भी जा सकती है। अतः इनसे बचाव के लिए घर के आसपास गंदगी व पानी इकट्ठा न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, फुल बाजू के कपड़े पहनें व व्यक्तिगत सफाई का ध्यान रखें।”

कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वस्थ रहने व दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया।

यह भी पढ़ें : यूपी में भारी बारिश का अलर्ट: कई जिलों में जलभराव, बाढ़ और वज्रपात का खतरा