B.Tech स्टूडेंट ने जयपुर के होटल में की आत्महत्या, मां के नाम नोट में लिखा, मुझे माफ़ करना

विधायकपुरी थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि एक होटल में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर वह जाब्ते के साथ होटल पहुंचे।

B.Tech स्टूडेंट ने जयपुर के होटल में की आत्महत्या , मां के नाम नोट में लिखा, मुझे माफ़ करना 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : जयपुर , राजस्थान।

राजधानी में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट द्वारा एक होटल में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है

घटना विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित एक होटल की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस को शव के पास से एक नोट भी मिला है।

मृतक ने अपनी मां के नाम लिखे इस नोट में लिखा है कि मुझे माफ़ कर देना, इसमें उसने किसी को ₹4 लाख ट्रांसफर करने की भी बात लिखी हैं।

अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें – एक्सपर्ट बोले – नए वेरिएंट पर मौजूद वैक्सीन बेअसर, कॉविड-19 की चौथी लहर आई तो 28 दिन रहेंगी

FSL ने मौके से जुटाए सबूत 

विधायक पुरी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि एक होटल में युवक द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर वह जाप्ते के साथ होटल पहुंचे। 

मृतक की शिनाख्त बिहार निवासी सत्यम के रूप में हुई है। वह जयपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी में B.Tech second year का स्टूडेंट था।

उन्होंने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। FSL टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं।

4 लाख रुपए ट्रांसफर करने की लिखी बात 

थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शव के पास से एक नोट भी मिला है। युवक ने अपनी मां के नाम यह नोट लिखा है। इस नोट में उसने लिखा है कि अब किसी लालच में आ गया था और किसी को ₹4 लाख ट्रांसफर कर दिए थे।

उसने माफी मांगी है कि वह काबिल बेटा नहीं बन पाया। पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया जाएंगा।

यह भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर आंतकवाद पर करारा प्रहार है, दुनिया के सामने पाक बेनकाब, पीएम मोदी जी