बागपत में ताश खेल रहे प्रधान पर अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस फोर्स तैनात

वारदात के बाद गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला भारी कोर्स के साथ मौके पर पहुंचा। पूरे गांव को सुरक्षा घेरे में लिया गया। प्रथम दृष्टया मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा माना जा रहा है।

बागपत में ताश खेल रहे प्रधान पर अंधाधुंध फायरिंग , गांव में तनाव , पुलिस फोर्स तैनात 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बागपत , उत्तर प्रदेश। 

जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसली गांव में मंगलवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने ताश खेल रहे प्रधान धर्मेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया हैं।

हमले में प्रधान समेत दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। हालात को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं।

जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुछ ग्रामीणों के साथ गांव के बाहर टेंपो स्टैंड के पास ताश खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें – POK का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा, बैनर लेकर ब्रिज पर चढ़ गए AAP के नेता

तभी बाइक से बात बदमाश में वहां पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दीं। धर्मेंद्र को सिर और सीने में गोलियां लगीं। वहीं पास बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वारदात के बाद गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलने ही पुलिस व प्रशासनिक अमला भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा। पुरे गांव को सुरक्षा घेरे में लिया गया है।

फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

एसपी बागपत अजय कुमार राय ने बताया कि घटना को गंभीरता से देते हुए एक विशेष चांस टीम गठित की गई है। घायलों का उपचार चल रहा है। पूरी घटना की तफ्तीश की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – बड़े भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, बर्तन चोरी के विवाद में गई जान