बहराइच : पयागपुर के कोट बाजार में न्यू इंडिया फैशन बाजार में आग का कहर, लाखों का नुकसान… देखें Video
शॉर्ट सर्किट मानी जा रही आग की वजह, दुकान में रखा सारा कीमती माल जलकर राख, व्यवसायियों में दहशत
- बहराइच : पयागपुर के कोट बाजार में न्यू इंडिया फैशन बाजार में आग का कहर, लाखों का नुकसान… देखें Video
- शॉर्ट सर्किट मानी जा रही आग की वजह, दुकान में रखा सारा कीमती माल जलकर राख, व्यवसायियों में दहशत
रिपोर्ट: महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर कस्बे के कोट बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तड़के एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा सामान जलकर खाक हो गया। लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

बहराइच जिले के पयागपुर नगर पंचायत के कोट बाजार में सोमवार तड़के करीब 4 बजे एक बड़ी घटना सामने आई। ‘न्यू इंडिया फैशन बाजार’ नाम की एक कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने के एक होटल के दुकानदार ने सबसे पहले दुकान से धुआं निकलते देखा। उसने तुरंत आसपास के लोगों को जगाया और दुकान मालिक निजामुद्दीन को जानकारी दी।
जब तक लोग इकट्ठा हुए और दमकल विभाग को सूचना दी गई, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा कीमती सामान पूरी तरह जल चुका था।
दुकान मालिक निजामुद्दीन ने बताया कि उनकी दुकान में महिलाओं और पुरुषों के डिजाइनर कपड़े, साड़ियां, सूट और अन्य रेडीमेड परिधान बड़ी मात्रा में रखे हुए थे। उन्होंने आशंका जताई कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, हालांकि प्रशासनिक जांच के बाद ही असल कारण सामने आएगा।
स्थानीय लोगों ने दमकल की देरी पर भी नाराजगी जताई और प्रशासन से उचित मुआवज़े की मांग की है। घटना के बाद पूरे बाजार में दहशत और दुख का माहौल है।