बहराइच के खिलाड़ियों ने 28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में किया धमाल, विधायक सुरेश्वर सिंह ने जीता गोल्ड और सिल्वर
आजादी के बाद दो मेडल जीतने वाले पहले विधायक बने सुरेश्वर सिंह, जिले के सात खिलाड़ियों ने क्वालिफाई कर रचा इतिहास
- बहराइच के खिलाड़ियों ने 28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में किया धमाल, विधायक सुरेश्वर सिंह ने जीता गोल्ड और सिल्वर
- आजादी के बाद दो मेडल जीतने वाले पहले विधायक बने सुरेश्वर सिंह, जिले के सात खिलाड़ियों ने क्वालिफाई कर रचा इतिहास
विजय कुमार पटेल : नई दिल्ली/बहराइच। दिल्ली के डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बहराइच के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन किया। विधायक सुरेश्वर सिंह ने दो पदक जीतकर इतिहास रचा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में आरओ/एआरओ परीक्षा सम्पन्न, कुल 9216 में से केवल 4375 परीक्षार्थी हुए शामिल

विधायक के साथ गगनदीप सिंह ने 50 मीटर प्रोन स्पर्धा में प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान और सामान्य ग्रुप में संयुक्त सिल्वर मेडल, जबकि मनमोहन सिंह उर्फ मोनू ने दसवां स्थान और संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल हासिल किया।
ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में अखंड प्रताप सिंह ने अल्प समय में कोच नरेंद्र सक्सेना के निर्देशन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त कर क्वालिफाई किया।
भूपेंद्र प्रताप सिंह ने 50 मीटर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। वहीं अरूणेन्द्र प्रताप सिंह और गुनदीप सिंह ने भी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया।
इस सफलता में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अधिकृत कोच अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल का मार्गदर्शन अहम रहा। उनके निर्देशन में कुल 6 खिलाड़ियों ने प्री स्टेट क्वालिफाई किया।
-
विधायक सुरेश्वर सिंह और उनके पुत्र दोनों ने साथ में प्री-स्टेट चैंपियनशिप क्वालिफाई कर पिता-पुत्र की ऐतिहासिक जोड़ी बनाई।
-
दो-दो सगे भाइयों की जोड़ियों ने भी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर एक नया उदाहरण पेश किया।
-
महसी क्षेत्र में विधायक की इस उपलब्धि पर हर्ष और गौरव का माहौल, लोगों ने कहा – “राजनीति, खेल और समाज सेवा – तीनों में संतुलन स्थापित कर रहे हैं श्री सिंह।”
राजनीतिक पृष्ठभूमि और पहचान
विधायक सुरेश्वर सिंह बहराइच की राजनीति में लगभग चार दशक से सक्रिय हैं। वह महसी से तीसरी बार विधायक हैं। उनके माता-पिता भी विधानसभा सदस्य रह चुके हैं। पिछले वर्ष उन्हें ‘राइफल वाले विधायक’ के नाम से भी पहचान मिली थी। अब शूटिंग के क्षेत्र में दोहरी उपलब्धि उन्हें खेल और राजनीति का आदर्श मिश्रण बनाती है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में आरओ/एआरओ परीक्षा सम्पन्न, कुल 9216 में से केवल 4375 परीक्षार्थी हुए शामिल
महसी क्षेत्र में विधायक की इस उपलब्धि पर हर्ष और गौरव का माहौल, लोगों ने कहा – “राजनीति, खेल और समाज सेवा – तीनों में संतुलन स्थापित कर रहे हैं श्री सिंह।”