बहराइच: ऐतिहासिक टेढ़ी नदी के पुनरुद्धार का हुआ शुभारंभ, अधिकारियों और ग्रामीणों ने किया श्रमदान

चित्तौरा झील से निकलकर अयोध्या की सरयू नदी में मिलने वाली कुटिला नदी को फिर से संजीवनी देने की मुहिम शुरू

  • बहराइच: ऐतिहासिक टेढ़ी नदी के पुनरुद्धार का हुआ शुभारंभ, अधिकारियों और ग्रामीणों ने किया श्रमदान
  • चित्तौरा झील से निकलकर अयोध्या की सरयू नदी में मिलने वाली कुटिला नदी को फिर से संजीवनी देने की मुहिम शुरू

शक्ति सिंह : बहराइच। यूपी के बहराइच जनपद की ऐतिहासिक और पौराणिक टेढ़ी नदी (जिसे कुटिला नदी भी कहा जाता है) के पुनरुद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ हुज़ूरपुर विकास खंड के ग्राम गौड़रिया से किया गया। यह नदी चित्तौरा झील से निकलकर 61.4 किमी जनपद में और कुल 232 किमी का सफर तय कर अयोध्या में सरयू नदी में मिलती है।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पारिवारिक शोक पर जताई संवेदना

Bahraich: Revival of historical crooked river inaugurated, officers and villagers made shramdaan

जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान जय प्रकाश चौरसिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर इस अभियान की शुरुआत की।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने नदी की सांस्कृतिक, आर्थिक और पारिस्थितिकीय महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नदियां सिर्फ जल का स्रोत नहीं बल्कि सभ्यता की धुरी हैं। ये खेती, उद्योग, ऊर्जा, परिवहन, जैव विविधता, पर्यटन और सांस्कृतिक जीवन से सीधा जुड़ी हुई हैं।

टेढ़ी नदी, जो कई वर्षों से उपेक्षा और गंदगी की शिकार रही, अब उसे फिर से जीवंत करने की दिशा में यह कदम एक बड़ा संदेश है। अधिकारी बोले कि “जल ही जीवन है, और नदियों को साफ़ और सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

Bahraich: Revival of historical crooked river inaugurated, officers and villagers made shramdaanश्रमदान में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नदी के तट को साफ करने, जलधारा खोलने और आसपास पौधारोपण की भी योजना रखी गई है। आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज़ किया जाएगा ताकि नदी को उसका पुराना गौरव लौटाया जा सके।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पारिवारिक शोक पर जताई संवेदना