बहराइच: आगनबाड़ी केंद्रों में 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
भीषण गर्मी के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी का फैसला, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य यथावत रहेंगे जारी
- बहराइच: आगनबाड़ी केंद्रों में 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
- भीषण गर्मी के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी का फैसला, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य यथावत रहेंगे जारी
अभिषेक कुमार शुक्ला : बहराइच : उत्तर प्रदेश। बहराइच जिले में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जानकारी दी है कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 मई से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

डीएम ने बताया कि इन केंद्रों में 3 से 6 वर्ष तक के छोटे बच्चे आते हैं, जिन्हें भीषण गर्मी में आने-जाने में स्वास्थ्य जोखिम हो सकता है। ऐसे में यह अवकाश उनकी भलाई के लिए आवश्यक है।
अवकाश में भी जारी रहेंगे ये कार्य
हालांकि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को अवकाश अवधि में भी ज़रूरी कार्यों को जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं :
- लाभार्थियों का वजन लेना
- पोषण ट्रैकर पर डेटा फीड करना
- गृह भ्रमण करना
- कैलेण्डर के अनुसार सामुदायिक गतिविधियाँ
- वीएचएसएनडी सत्रों का संचालन
- आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जाँच व संदर्भन
- ड्राई राशन (टीएचआर) का वितरण
- अन्य शासकीय व विभागीय कार्यों का निष्पादन
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने सभी कार्यकत्रियों से अपील की है कि वे इस दौरान बच्चों और गर्भवती महिलाओं तक सेवाएं निर्बाध रूप से पहुँचाएं, ताकि पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता बनी रहे।