बहराइच के 12वीं के छात्र ने 49 रुपये में जीते 3 करोड़ रुपये और थार, गांव में खुशी की लहर
My11Circle पर बनाई टीम से रातों-रात चमकी किस्मत, पूरे जिले में चर्चा का विषय बना विवेक
रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी
बहराइच। किस्मत कब, कहां और कैसे चमक जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। बहराइच जिले के एक साधारण छात्र ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो हर किसी का सपना होता है। 49 रुपये लगाकर मोबाइल ऐप पर बनाई एक क्रिकेट टीम ने विवेक को बना दिया करोड़पति। अब गांव से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह बस उसी की चर्चा हो रही है।

विवेक के पिता कृष्ण देव मौर्य पहले एक शराब की दुकान पर मुनीम का काम करते थे। उनके बड़े भाई भूपगंज बाजार में आइसक्रीम की दुकान चलाते हैं। अब पिता भी उसी दुकान में हाथ बंटाते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रही, लेकिन विवेक की इस बड़ी जीत से अब उन्हें एक नई उम्मीद की किरण नजर आने लगी है।
विवेक ने बताया कि वह लंबे समय से फैंटेसी लीग में दिलचस्पी रखते थे। इस बार उन्होंने My11Circle पर 49 रुपये की एंट्री फीस देकर अपनी टीम बनाई थी। मैच खत्म होने के बाद जब नतीजे आए, तो पता चला कि उनकी टीम को पहला स्थान मिला है। इसके बदले उन्हें 3 करोड़ रुपये और एक थार SUV देने की घोषणा की गई।
इस अनोखी जीत की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोगों की भीड़ विवेक के घर उमड़ पड़ी। रिश्तेदारों से लेकर पड़ोसियों तक, सब उन्हें बधाइयां देने पहुंचे। सोशल मीडिया पर भी विवेक की चर्चा हो रही है। गांव के लोग अब विवेक को “क्रिकेट का लखपति बेटा” कहकर पुकार रहे हैं।
विवेक की मां भावुक होते हुए कहती हैं, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा इतना बड़ा नाम करेगा। भगवान ने हमारी मेहनत का फल दे दिया।” वहीं विवेक का कहना है कि वह इस रकम का इस्तेमाल पढ़ाई पूरी करने और अपने परिवार को एक अच्छा जीवन देने में करेगा।