बहराइच की डीएम मोनिका रानी को मिलेगी सिल्वर मेडल की सौगात

आकांक्षी जनपद व ब्लॉक श्रेणी में 05 सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि पर ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ में होगा सम्मान

  • बहराइच की डीएम मोनिका रानी को मिलेगी सिल्वर मेडल की सौगात
  • आकांक्षी जनपद व ब्लॉक श्रेणी में 05 सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि पर ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ में होगा सम्मान

अतुल त्रिपाठी : बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी को आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक श्रेणियों में 5-5 सूचकांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान लखनऊ में 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 के बीच आयोजित ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ में प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भागलपुर स्टेशन पर मोबाइल चोर की छात्रों ने की जमकर धुनाई, GRP ने बचाया… देखें Video

Impact of DM Monica Rani's strictness: Bahraich got seventh place in the state in disposal of revenue promises
फोटो : जिलाधिकारी मोनिका रानी

यह उपलब्धि मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के मार्गदर्शन एवं डीएम के नेतृत्व का परिणाम है। जिले ने एडीपी (आकांक्षी जनपद कार्यक्रम) व एबीपी (आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम) के तहत चयनित 5 प्रमुख संकेतकों में 100% लक्ष्य प्राप्त किया है।

✅ प्रमुख 5 सूचकांक जिनमें मिली सफलता

  • गर्भावस्था की पहली तिमाही में एएनसी पंजीकरण
  • 30+ आयु वर्ग की उच्च रक्तचाप और मधुमेह जांच
  • पूरक पोषण की नियमित आपूर्ति
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण
  • स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, बुनियादी ढांचा इत्यादि

होगा विशेष आयोजन

  • 📍नव निर्मित ऑडिटोरियम, कपूरथला में होगा समारोह
  • 🛍️ ‘आकांक्षा हाट’: स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री
  • 🏥 स्वास्थ्य, पोषण व पेंशन मेले का आयोजन
  • 📜 फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगा प्रमाण पत्र

मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि समारोह की तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएं। इस आयोजन के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाएं, जन कल्याण काउंटर और प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें : भागलपुर स्टेशन पर मोबाइल चोर की छात्रों ने की जमकर धुनाई, GRP ने बचाया… देखें Video