अध्यक्ष श्री बालेंद्र प्रताप श्रीवास्तव (विपिन) ने स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएँ
स्वतंत्रता दिवस 2025 और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
स्वतंत्रता दिवस 2025 एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आदर्श नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष श्री बालेंद्र प्रताप श्रीवास्तव (विपिन) ने नगरवासियों, जनपदवासियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर सपूतों के अमर बलिदान की याद दिलाता है, जिनकी कुर्बानी और संघर्ष के कारण आज हम आज़ादी की हवा में साँस ले रहे हैं। यह दिवस केवल उत्सव का नहीं, बल्कि संकल्प का भी है कि हम राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हमें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। गीता का “कर्मयोग” संदेश हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देता है।
अध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का यह शुभ संगम हमें देशभक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संदेश देता है। हमें मिलकर एक सशक्त, शिक्षित और समृद्ध समाज की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।