बरेली में फर्स्ट क्लास के छात्र की नाले में मिली लाश, 30 मई से लापता था, डूबने के कारण हुई मौत
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र संजय नगर में रहने वाले हरिमोहन का 9 साल का बेटा विराट यादव पहली क्लास का स्टूडेंट था। वह 30 में की शाम को घर से बाहर खेलने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
बरेली में फर्स्ट क्लास के छात्र की नाले में मिली लाश , 30 मई से लापता था, डूबने के कारण हुई मौत
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बरेली , उत्तर प्रदेश।
बारादरी थाना क्षेत्र में 30 मई से लापता पहले क्लास के छात्र की नाले में लाश मिलने पर घर में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कहा जा रहा है कि 9 साल का विराट यादव किसी तरह से तालाब में गिर गया हैं।
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र संजय नगर में रहने वाले हरिमोहन का 9 साल का बेटा विराट यादव पहली क्लास का स्टूडेंट था। वह 30 मई की शाम को घर से बाहर खेलने निकला, लेकिन बाद में वापस नहीं लौटा।
यह भी पढ़ें – संभल में फिर चला बुलडोजर : सरकारी ज़मीन पर बने अवैध कब्रिस्तान को किया ध्वस्त
विराट को उसके घर वालों ने काफ़ी तलाश किया, पर कुछ पता नहीं लगा।
9 साल के छात्र विराट यादव के ताऊ ओंकार ने कहा कि वह 30 मई की शाम से लापता था। तीन दिनों से लगातार पूरा परिवार हर तरफ उसे ढूंढ रहा था। बच्चे के ताऊ ओमकार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पानी में गिरने पर विराट डूब गया होगा।
उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। आज जब तालाब में तलाश कर रहे थे, तो बुलाने पर भी पुलिस नहीं पहुंची।
सीईओ संदीप सिंह ने बताया कि एक बच्चे की नाले में लाश मिली है। लग रहा है कि उसकी पानी में डूबने के कारण मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें – NCERT की नकली किताबें प्रिंट कर बेचने वाले गिरोह का खुलासा, आठ आरोपी गिरफ़्तार, प्रिंटिंग मशीन सहित 3 करोड़ का माल ज़ब्त