बेटी के इलाज़ के लिए घर आए फौजी की हार्ट अटैक से हुई मौत।

उन्होंने अपनी बेटी को अर्दली बाजार महावीर रोड स्थित एक शिशु रोग विशेषज्ञ के यहां भर्ती कराया था। सुबह करीब 7:00 बजे वह चाय पीने के लिए अस्पताल के सामने स्थित दुकान पर पहुंचा था। इस दौरान सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार वाराणसी। 

वाराणसी में एक फौजी के परिवार के साथ दर्दनाक घटना हुई है। बताया जाता है कि फूलपुर के नथईपुर निवासी ग्राम प्रधान सोमनाथ यादव का बेटा 28 वर्षा चंदन यादव जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात था।

2 महीने की बेटी के इलाज़ के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। उसने बेटी को अर्दली बाजार में महावीर रोड स्थित एक शिशु रोग विशेषज्ञ के यहां भर्ती कराया था।

सुबह करीब 7:00 बजे वह चाय पीने के लिए अस्पताल के सामने स्थित दुकान पर पहुंचा था।

इसी दौरान उसके सीने में तेज दर्द हुआ। और वह जमीन पर गिर पड़ा। आस-पास के लोगों ने तत्काल डॉक्टर के पास पहुंचाया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

फौजी की अचानक मृत्यु से परिवार में कोलाहल मच गया। क्योंकि बेटी के इलाज़ के लिए आए फ़ौजी जवान की अचानक मृत्यु से परिवार जन काफ़ी दुखी हैं।

यह भी पढ़ें – बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहा था युवक, जश्न की थी तैयारी, पुलिस के नाम पूछा और ले गए थाने गाज़ियाबाद।