तिरंगे के सम्मान में गूंजा भागलपुर: शिवनारायणपुर में भव्य तिरंगा यात्रा, विधायक ललन पासवान ने किया नेतृत्व

सैनिकों के शौर्य को नमन, भारत माता की जय के नारों से गूंजा इलाका

  • तिरंगे के सम्मान में गूंजा भागलपुर: शिवनारायणपुर में भव्य तिरंगा यात्रा, विधायक ललन पासवान ने किया नेतृत्व
  • सैनिकों के शौर्य को नमन, भारत माता की जय के नारों से गूंजा इलाका

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर के शिवनारायणपुर बाजार में देश के वीर सैनिकों के सम्मान में आज एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों लोग देशभक्ति से ओतप्रोत होकर तिरंगे के साथ सड़कों पर उतरे। तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता शिवचंदन साह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पीरपैंती विधानसभा के भाजपा विधायक ई. ललन पासवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : रात के सन्नाटे में मिट्टी की चोरी, ग्राम परसंडी के खेतों से हो रहा अवैध खनन

भव्यतम रही तिरंगा यात्रा की झलक

Bhagalpur echoed in honor of the tricolor: A grand tricolor journey in Shivnarayanpur, MLA Lalan Paswan led

यात्रा के दौरान कार्यकर्ता “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “भारत माता की जय”, “जय जवान, जय किसान”, और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारों के साथ पूरे क्षेत्र को देशभक्ति की भावना से भरते नज़र आए। लोगों ने तिरंगे के साथ अपने जज़्बात भी दिखाए और सैनिकों के सम्मान में यह आयोजन एक प्रेरणादायक मिसाल बन गया।

विधायक ललन पासवान बोले “देश रहेगा तभी दल रहेंगे”

विधायक ई. ललन पासवान ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे सैनिकों ने जिस प्रकार दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब दिया है, वो देश के लिए गौरव की बात है। देश की सुरक्षा में लगे जवानों का सम्मान हमारा नैतिक कर्तव्य है।”

साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “जब देश की बात आती है तो सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर एक होना चाहिए। देश रहेगा तभी दल रहेंगे।”

हाईलाइट्स…

Bhagalpur echoed in honor of the tricolor: A grand tricolor journey in Shivnarayanpur, MLA Lalan Paswan led

  • शिवचंदन साह की अध्यक्षता में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
  • भाजपा विधायक ई. ललन पासवान रहे विशिष्ट अतिथि
  • सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तिरंगा हाथ में लेकर लगाए देशभक्ति के नारे
  • विपक्ष पर विधायक ने साधा निशाना: “देश बचेगा, तभी पार्टी बचेगी”

तिरंगा यात्रा में भाजपा और जदयू सहित कई दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख चेहरों में अभिषेक कुमार (भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रखंड अध्यक्ष), देवेंद्र चौधरी (भाजपा जिला उपाध्यक्ष), उषा कुमारी, मनीष दास, सोनू कुमार, मो. शमीम, मो. नवाब, दीपक मिश्रा के साथ ही स्थानीय युवाओं और महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लिया।

Bhagalpur echoed in honor of the tricolor: A grand tricolor journey in Shivnarayanpur, MLA Lalan Paswan ledगौरतलब हो कि भागलपुर की यह तिरंगा यात्रा न सिर्फ देशप्रेम की एक अनूठी मिसाल थी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि जब बात भारत के सम्मान और सैनिकों की होती है, तब हर नागरिक एकजुट होता है। इस आयोजन ने आने वाली पीढ़ियों को भी देशप्रेम की भावना से जोड़ने का काम किया।

यह भी पढ़ें : रात के सन्नाटे में मिट्टी की चोरी, ग्राम परसंडी के खेतों से हो रहा अवैध खनन