गणतंत्र दिवस पर भागलपुर मेयर ने दी बधाई

रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर  

भागलपुर: भागलपुर मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने पूरे भागलपुर जिलावासियों को 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर, मेयर ने जिलेवासियों को समृद्धि, शांति और देश की तरक्की की कामना करते हुए कहा कि यह दिन हमारे देश की संविधान की महत्ता और हमारे अधिकारों की रक्षा का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि हम एकजुट होकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें और अपने कर्तव्यों का पालन करें।

गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने सभी नागरिकों से यह भी कहा कि हम सभी को अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए, देश की अस्मिता को बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए।