भारत पाक तनाव, अमेरिका के राष्ट्रपति का सीजफायर की घोषणा करना और निर्देश देना अपमानजनक – भूपेश बघेल

कांग्रेस पार्टी ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। देश जानना चाहता है कि ऐसी परिस्थितियों कैसे बनी? सरकार के फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है। युद्ध रुकना चाहिए, सरकार जो भी कदम उठाए कांग्रेस साथ है। जो निर्णय लेना है सरकार लें। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के महासचिव!

भारत पाक तनाव , अमेरिका के राष्ट्रपति का सीजफायर की घोषणा करना और निर्देश देना अपमानजनक – भूपेश बघेल 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : रायपुर , छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल बिहार दौरे से रविवार को रायपुर लौट आएं। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की है। इस बातचीत में भारत पाक तनाव और युद्ध विराम की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से किए जाने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है।

इसके साथ ही भूपेश बघेल ने मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी की मांग के अनुसार, संसद का सत्र बुलाने की बात कही है। भूपेश बघेल ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को चीन अंकित करके सरकार के द्वारा बनाए जा रहें एसटीएफ के गठन पर भी अपनी बात रखी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा की चुनौती को भी भूपेश बघेल ने स्वीकार किया है।

डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से युद्ध विराम की घोषणा निराशाजनक 

भूपेश बघेल ने कहा है कि युद्ध विराम की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना, देश के लोगों के लिए निराशाजनक रहा। दोनों सरकार ने सीजफायर का निर्णय लिया है। लेकिन यह अपमानजनक है, यह घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ने की है।

दोनों सरकार में से कोई घोषणा करते तो यह अलग बात थी, डोनाल्ड ट्रंप का निर्देश अपमानजनक है। बघेल ने कहा है कि 1971 में इंदिरा गांधी ने कहा था कि कोई भी तीसरा देश संक्षेप नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें – तिलक समारोह में दूल्हे की हर्ष फायरिंग से ग्रामीण की मौत, तमंचा लोड करते समय चली गोली, शव को अस्पताल में छोड़कर भागा युवक

घुसपैठियों के ख़िलाफ़ एसटीएफ गठन पर तंज कसा गया है। भूपेश बघेल ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्ह अंकित करने सरकार द्वारा एसटीएफ गठन के निर्णय पर तंज कसा है। उन्होंने सवाल पूछा है कि अभी तो अभियान चलाएं थे।

कितनों को निकाला गया?

कितनों को आईडेंटिफाई किया गया?

यह बताना चाहिए। पुलिस अधिकारियों रात रात घर जाकर अभियान चलाया था, इसका क्या हुआ?

जहां चुनाव होते हैं, वहां पर बांग्लादेशी और पाकिस्तानी आ जाते हैं। बंगाल में चुनाव आने वाला है। इसलिए अब बांग्लादेशियों की बात होंगी।

गृह मंत्री विजय शर्मा के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मंच, स्थान और समय तय कर लें। कांग्रेस के लोग चुनौती को स्वीकार करते हैं।

पहले 1 लाख 30 हजार पीएम आवास के लिए दिया जाता था, भूपेश बघेल ने इस मसले पर कहा कि हमने विधानसभा में पीएम आवास योजना पर ढाई लाख रुपए देने की मांग की हैं।

यह भी पढ़ें – शहीद जवान मुरली नाइक ने महाराष्ट्र में ली थी ट्रेनिंग, सेना की वर्दी पहनना था लक्ष्य, पिता का छलका दर्द