भय बिनु होय ना प्रीति, एयर मार्शल ने क्यों पढ़ी तुलसीदास की चौपाई

रामधारी सिंह दिनकर की कविता का उपयोग करके दिए जा रहे मैसेज के बारे में पूछे जाने पर एयर मार्शल भारतीय ने कहा , "विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीतीं, राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति "उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित राणा को हवाई जहाज वाहनों की कई कोशिशें को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंट UAS सिस्टम और अच्छी तरह से ट्रेन इंडियन एयर डिफेंस कर्मियों ने विफल कर दिया।

भय बिनु होय ना प्रीति , एयर मार्शल ले क्यों पढ़ी तुलसीदास की चौपाई 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली। 

भारतीय सेना ने कहा है कि वह आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार है। इस संबंध में एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी प्रणालियों पूरी तरह से क्रियाशील है और जरूरत पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार है।

इस बीच भारतीय सेना ने संभावित पीएल – 15 और एयर टू एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था।

इसके अलावा, सी ने भारत द्वारा मार गिराए गए तुर्की निर्मित YIHA और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें – ढाई करोड़ रुपए गबन के आरोपी पूर्व विशप पीसी सिंह कर्नाटक से गिरफ़्तार, 9 राज्यों में दर्ज है, 64 मामले

रामधारी सिंह दिनकर की कविता का उपयोग करके दिए जा रहे मैसेज के बारे में पूछे जाने पर एयर मार्शल एके भारती ने कहा,….

” विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीतीं ,

राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति “

उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर UAS सिस्टम और अच्छी तरह से ट्रेन इंडियन एयर डिफेंस कर्मियों ने विफल कर दिया। 

यह बिल्ली और चूहे का खेल है…

एयर मार्शल एके भरती ने आगे कहा कि यह एक अलग तरह का युद्ध था। भगवान ना करें, लेकिन अगर हम एक और युद्ध लड़ते हैं, तो वह इस युद्ध से पूरी तरह अलग होंगा। यह बिल्ली और चूहे का खेल है और हमें प्रतिद्वंदी को हराने के लिए आगे रहना होंगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया है, तो एयर मार्शल भारती ने कहा , “हमें बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान है, हमें इसके बारे में पता नहीं था, हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, चाहे वहां कुछ भी हो।

यह भी पढ़ें – नौसेना बेस को फोन कर INS विक्रांत के बारे में जानकारी मांगी, व्यक्ति गिरफ़्तार