बिहार में दूल्हे के रथ पर गिरी हाईटेंशन तार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

दोनों युवक सारण जिले के भेलडी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी वासुदेव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार और उसका चचेरा भाई आलोक कुमार है। दोनों शादी विवाह वाले रथ पर ड्राइवर खलासी का काम करते थे।

बिहार में दूल्हे के रथ पर गिरी हाईटेंशन तार , दो लोगों की दर्दनाक मौत 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : छपरा , बिहार। 

सारण जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई हैं।

यह घटना सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में हुई है। जहां 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है।

दूल्हे के रथ पर गिरी हाईटेंशन तार 

घटना शुक्रवार रात की हैं।

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रथ हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया। तार ढिला था, और टूट कर रथ के ऊपर गिर गया, जिससे दो भाइयों की मौत हो गई है। वहीं रथ भी आंशिक रूप से जल गया है।

यह भी पढ़ें – शिकायत निस्तारण में शिथिलता पर बहराइच डीएम मोनिका रानी सख्त, प्रभारी का मई माह का वेतन रोका

दो लोगों की मौत

दोनों युवक सारण जिले के भेलडी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी वासुदेव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार और उसका चचेरा भाई आलोक कुमार है।

दोनों शादी विवाह वाले रथ पर ड्राइवर खलासी का काम करते थे। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बारात लगने के बाद रात लेकर सिरसिया गांव आए हुए थे।

बारात लगने के बाद लौटे थे घर

देर रात्रि बारात दरवाजे पर खड़ी लगाने के बाद 1:00 बजे अपने घर पिरारी आए थे। घर के बाहर सड़क पर रथ रूकते ही उसके ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन था टूट कर रथ के ऊपर गिर गया।

दोनों को भागने का मौका नहीं मिला। वहीं रथ में भी आग लग गई।

करंट लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना की जांच की जा रही है – प्रियंका कुमारी, थाना अध्यक्ष।

यह भी पढ़ें – कहलगांव की माहिका ने थांग-टा में रचा इतिहास, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल