बिहार में महिला ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या, पति से झगड़े के बाद उठाया खौफ़नाक कदम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान, जिन बच्चों की मौत हुई है। उसमें 5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्ष राधा कुमारी, 1 साल की शिवानी कुमारी शामिल हैं। वहीं सोनिया का 6 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।
बिहार में महिला के तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या , पति से झगड़े के बाद उठाया खौफ़नाक कदम
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : औरंगाबाद , बिहार।
बिहार के औरंगाबाद स्थित रफीगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई, जब एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया।
आरपीएफ के जवानों ने जब उन्हें देखा तो आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि महिला और उसके एक बेटे को गंभीर स्थिति में सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका।
मां ने बच्चों के साथ की आत्महत्या
औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान भी महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं मासूम अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मृत महिला की पहचान गोह थाना क्षेत्र के झकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी 40 वर्ष, के रूप में की गई हैं।
परिजनों के मुताबिक, पति से झगड़े के बाद वह नालंदा जिला स्थित अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी।
महिला और तीन बच्चों की मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान, जिन बच्चों की मौत हुई है। उनमें से 5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्षीय राधा कुमारी और 1 साल की शिवानी कुमारी शामिल हैं।
वहीं, सोनिया का 6 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है।
अस्पताल में मौजूद मृतक सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह पति रवि बिंद जब किसी काम के लिए घर से निकल गया, तो दोपहर में सोनिया भी अपने चारों बच्चों के साथ मायके के लिए चली गई।
रफीगंज स्टेशन पर जाकर गुस्से में यह खौफ़नाक कदम उठाया।
रात को भाई और भाभी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सुबह जब भाई काम पर चला गया तो भाभी अपने बच्चों को लेकर मायके के लिए निकल गई। रफीगंज जाकर उसने अपने बच्चों को भी खाने में मिलाकर कुछ खिला दिया, और खुद भी खा लिया।
सूचना मिलते ही रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर और एसआई इंदल कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
प्रभात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जहरीला पदार्थ के सेवन से इनकी मौत हुई है।
जवानों द्वारा सूचना मिली थी कि डाउन प्लेटफॉर्म पर एक महिला सहित चार बच्चे छटपटा रहें हैं।
पांचों को टेंपो के माध्यम से रफीगंज अस्पताल लाया गया लेकिन तीन बच्चों की वहीं पर मौत हो गई जबकि सुधार अस्पताल में इलाज के दौरान महिला सोनिया देवी की भी मौत हो गई। एक बच्चे का इलाज अभी भी चल रहा हैं।
यह भी पढ़ें – आजीवन कारावास की सज़ा काट रहें छह कैदियों की समय पूर्व होंगी रिहाई, सेंटेंस रिव्यू बोर्ड मीटिंग के बाद LG ने दी मंजूरी