बिहार में पूर्व प्रखंड प्रमुख के भतीजे की हत्या, बदमाशों ने आंख और गले में मारी गोली

घटना दानापुर के गोला रोड डॉक्टर डी राम डीएवी स्कूल के पास की है। बताया जाता है कि श्रवण अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। घर के पास एक मोड़ पर पहुंचते ही एक युवक ने उसे बुलाया।

बिहार में पूर्व प्रखंड प्रमुख के भतीजे की हत्या , बदमाशों ने आंख और गले में मारी गोली 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : पटना , बिहार।

राजधानी पटना के दानापुर से दिल दहला देने वाली घटना घटी है। जिसमें बदमाशों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील राय के 17 वर्षीय भतीजे श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है।

श्रवण गोला रोड त्रिमूर्ति नगर निवासी संतोष कुमार का पुत्र था। घटना ने इलाके में सनसनी फैल दी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

दानापुर में हत्या

घटना दानापुर के गोला रोड डॉक्टर डी राम डीएवी स्कूल के पास की है। बताया जाता है कि श्रवण कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। घर के पास एक मोड़ पर पहुंचते ही एक युवक ने उसे बुलाया।

श्रवण कुमार बाइक से उतरकर पैदल उसकी ओर चला गया और बहस शुरू हो गई।

तभी हमलावर ने पिस्तौल निकाल कर श्रवण के गले और आंख के नीचे गोली मार दी।

यह भी पढ़ें – यूपी में दर्दनाक हादसा, गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहा रहें चार दोस्त डूबे, दो किशोरों का शव बरामद

हमलावर पैदल फरार 

गोली लगते ही श्रवण कुमार मौके पर गिर पड़ा और हमलावर पैदल ही फरार हो गया। गोली लगने के बाद श्रवण कुमार खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। उसके दोस्तों ने ज़ख़्मी श्रवण कुमार को बाइक पर सवार कर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए हैं।

जहां चिकित्सक डॉक्टर केशव ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे पटना के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक डॉक्टर केशव ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बदमाशों की पहचान 

घटना की सूचना पर सिटी एसपी, एएसपी व थाना अध्यक्ष पीके भारद्वाज पहुंचकर छानबीन करने में जुट गए हैं। घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया हैं।

सिटी एसपी ने बताया कि जख्मी किशोर की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बदमाशों की पहचान कर ली गई है और बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया जाएंगा।

एक युवक श्रवण कुमार को गोली मार दी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है – प्रशांत भारद्वाज, दानापुर थाना प्रभारी!!!!

यह भी पढ़ें – लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त रूकी, मोहन यादव ने रद्द किए सभी कार्यक्रम