बॉर्डर इलाकों के लोगों ने सेना का समर्थन किया, बोले – युद्ध कोई समाधान नहीं

ग्रामीणों ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद को खत्म किया जाएं, लेकिन इससे आम लोगों को कोई नुकसान न हो। हम देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। पूरा गांव हमारी सेना का साथ देगा।

बॉर्डर इलाकों के लोगों ने सेना का समर्थन किया ,बोले – युद्ध कोई समाधान नहीं 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : अमृतसर , पंजाब ।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर स्थित महवा गांव के लोगों ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है।

युद्ध से देश बर्बाद होते हैं।

गांव के लोगों ने कहा कि हम सीमा पर रहते हैं, सबसे ज्यादा नुकसान सीमावर्ती इलाकों को होता है।

इसलिए युद्ध नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें – खेत में कुएं की खुदाई कर रहें किसान पर ढही मिट्टी, 20 फीट से नीचे दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ग्रामीणों ने कहा कि हम बीएसएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। आज हमारी बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है।

उन्होंने कहा है कि आज सायरन बजाया जाएंगा और उसके बाद रात 10:30 बजे ब्लैकआउट कर दिया जाएंगा।

हम उनका पूरा साथ देंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि सभी देश आतंकवाद से पीड़ित है। हम आज भारत द्वारा किए गए हमले की सराहना करते हैं।

उन्होंने कहा है कि इस हमले से भारत के लोग बहुत खुश है। वहीं पाकिस्तान के लोग भी इस हमले से खुश होंगे क्योंकि वह भी आतंकवाद से पीड़ित होंगे।

ग्रामीणों ने कहा है कि हम सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद को खत्म किया जाएं, लेकिन इससे हम आम लोगों को कोई नुकसान ना हो।

हम देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

पूरा गांव हमारी सेना का साथ देगा।

अगर भविष्य में युद्ध के हालात बनते हैं, तो वह भारतीय सेना साथ खड़े होंगे , और सीमा पर डटे रहेंगे और पाकिस्तान से मुकाबला करेंगे।

यह भी पढ़ें – बिहार में दो लोगों को मारी गोली, बमबम पांडेय और ईश्वर पांडेय में 54,000 के लेन-देन का मामला