मजदूर दिवस पर भाई बना जल्लाद: पैसों के विवाद में सगे छोटे भाई को मारी गोली, हालत नाजुक

पुलिस ने दर्ज किया घायल का बयान

  • मजदूर दिवस पर भाई बना जल्लाद: पैसों के विवाद में सगे छोटे भाई को मारी गोली, हालत नाजुक
  • पुलिस ने दर्ज किया घायल का बयान

रिपोर्ट :अमित कुमार : भागलपुर। एक तरफ़ जहां देशभर में मजदूर दिवस पर श्रमिकों की मेहनत और संघर्ष को सलाम किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर भागलपुर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया, छोटी बादरपुर पूर्व से आई खबर ने हर किसी को चौंका दिया, जहां एक बड़े भाई ने पैसों के विवाद में अपने ही सगे छोटे भाई श्रमिक को गोली मार दी।

यह भी पढ़ें : अंशू काना गैंग में हड़कंप, विकास दुबे की तरह उभर रहा एक और नाम?

Brother became a brother on Labor Day: In a dispute of money, younger brother shot dead, condition critica

घायल की पहचान 23 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जो महादेव मंडल का सबसे छोटा बेटा है। गोली उसके पेट के निचले हिस्से में लगी है और उसका इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) में चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है।

पारिवारिक जानकारी के अनुसार, बिट्टू के बड़े भाई मंगल मंडल के साथ अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे। घटना के वक्त मंगल मंडल बगीचे से लौटकर आया था, और किसी मामूली बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई। तभी गुस्से में आकर मंगल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बिट्टू को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

घायल को अस्पताल पहुंचाया गया

घटना के तुरंत बाद मंझले भाई गुरुदेव मंडल ने मानवता और फुर्ती का परिचय देते हुए घायल बिट्टू को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

पत्नी-पारिवारिक सदस्यों का बयान

Brother became a brother on Labor Day: In a dispute of money, younger brother shot dead, condition critica
बिट्टू की पत्नी प्रीति देवी ने बताया, “मैं कई बार अपने पति को समझाती थी कि बड़े भाई से दूरी बना कर रखो, वह हमेशा हथियार लेकर चलता है। मुझे डर था कि वह कुछ बड़ा कर सकता है। और आज वही हुआ।”

वहीं, मंझली भाभी पूजा देवी ने कहा, “जमीन और पैसों के झगड़े को लेकर मंगल अक्सर सबको डराता-धमकाता था। आज भी दोनों में मामूली झगड़ा हुआ और फिर उसने सीधे गोली मार दी।”

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही मधुसूदनपुर थाने की पुलिस मायागंज अस्पताल पहुंची और घायल का बयान दर्ज किया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास किसी भी पक्ष से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है, जबकि अस्पताल में बिट्टू की जान बचाने की जद्दोजहद जारी है।

यह भी पढ़ें : अंशू काना गैंग में हड़कंप, विकास दुबे की तरह उभर रहा एक और नाम?