बिहार में बुलडोजर एक्शन: धोखाधड़ी के आरोपी राजकुमार रंजन के घर कुर्की, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भागलपुर के मुजाहिदपुर में दर्ज थी FIR, महीनों से फरार आरोपी पर कोर्ट के आदेश से हुई सख्ती

  • बिहार में बुलडोजर एक्शन: धोखाधड़ी के आरोपी राजकुमार रंजन के घर कुर्की, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • भागलपुर के मुजाहिदपुर में दर्ज थी FIR, महीनों से फरार आरोपी पर कोर्ट के आदेश से हुई सख्ती

रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। बिहार में अपराधियों पर प्रशासन की सख्ती लगातार तेज हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी राजकुमार रंजन के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें : बहराइच में ग्राम उपधी के आबिद ने दिलाई सड़क सुधार की सौगात

Bulldozer action in Bihar: Attachment of Rajkumar Ranjan, accused of fraud, big police action

यह कार्रवाई लोदीपुर थाना पुलिस द्वारा की गई, जिसमें मजिस्ट्रेट की तैनाती, मुजाहिदपुर थाना की पुलिस, और विशेष सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, राजकुमार रंजन पर विनय कुमार नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया था और लोदीपुर थाना में FIR दर्ज कराई गई थी। आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था।

लंबे समय तक गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Bulldozer action in Bihar: Attachment of Rajkumar Ranjan, accused of fraud, big police actionयाचिकाकर्ता के वकील राजीव कुमार सिंह ने बताया कि “न्यायालय ने उचित आदेश दिया था। आरोपी बार-बार बुलाने पर भी नहीं आया, इसलिए कुर्की जरूरी थी।”

यह भी पढ़ें : बहराइच में ग्राम उपधी के आबिद ने दिलाई सड़क सुधार की सौगात