सीबीआई निदेशक नियुक्ति : पीएमओ में बैठक, राहुल गांधी भी हुए शामिल

सीबीआई प्रमुख का कार्यकाल 2 साल का होता है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में इसे बढ़ाकर 5 साल तक किया जा सकता है। सीबीआई भारत की प्रमुख जांच एजेंसी है। यह करप्शन, इकोनामिक ऑफेंस और हाई प्रोफाइल आपराधिक जटिल मामलों की जांच करती है। इसको लेकर कई बार विवाद भी उठें है।

सीबीआई निदेशक नियुक्ति : पीएमओ में बैठक , राहुल गांधी भी हुए शामिल 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति की बैठक की सोमवार को अध्यक्षता की।

बैठक में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उपस्थित हुए। समिति के सदस्य भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना भी है। वह भी बैठक में शामिल हुए हैं।

बैठक पीएमओ में हुई। सीबीआई का अगला बॉस कौन होंगा?

इस बैठक में इस पर चर्चा की गई। अभी सीबीआई के वर्तमान निदेशक प्रवीण सूद है। उनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। 25 मई को उनका कार्यकाल 2 साल का हो जाएंगा। उससे पहले ही यह बैठक हुई है।

यह भी पढ़ें – ममता बनर्जी ने भाजपा पर “सांप्रदायिक वायरस फैलाने” का लगाया आरोप, केंद्र से सीमाओं की सुरक्षा करने का आग्रह

प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 1986 बैच के अधिकारी हैं। वह कर्नाटक के डीजीपी रह चुके हैं।

सीबीआई निदेशक के रूप में उनके कार्यकाल की शुरुआत 5 मई 2003 को हुई थी। आपको बता दें कि सीबीआई निदेशक की नियुक्त 3 सदस्यीय समिति करती हैं।

इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता और सीजेआई को शामिल किया जाता है।

सीबीआई प्रमुख का कार्यकाल 2 साल का होता हैं। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में इसे बढ़ाकर 5 साल तक किया जा सकता है।

सीबीआई भारत की प्रमुख जांच एजेंसी है। यह करप्शन, इकोनामिक ऑफेंस और हाई प्रोफाइल आपराधिक मामलों के जटिल मामलों की जांच करती है।

इसको लेकर कई बार विवाद भी उठे हैं।

सीबीआई निदेशक पद पर बहाली के लिए आईपीएस कैडर या फिर किसी भी ऑल इंडिया सेवा में कम से कम 30 साल का अनुभव होना चाहिए।

सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर जब विवाद हुआ था, तब 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक निर्देश दिया था। इसमें यह तय किया गया था कि सीबीआई निदेशक का कार्यकाल कम से कम साल का होना चाहिए।

साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि जिस अधिकारी की रिटायरमेंट में 6 महीने का समय बचा हो, उनके नामों पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच 7 मई को राज्यों में मॉक ड्रिल, हवाई हमले के सायरन समेत जानें और क्या होंगा?