सीजफायर के बीच मध्य प्रदेश में BSF की वर्दी में मिला संदिग्ध, पूछताछ में खुला राज
आरोही को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किए गए तो पता चला है कि उसका नाम राहुल सिंह है उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है। काफी समय पहले बैठक कानपुर में बीएसएफ की भर्ती देखने आया था। लेकिन उसका चयन नहीं हो सका था।
सीजफायर के बीच मध्य प्रदेश में बीएसएफ की वर्दी में मिला संदिग्ध , पूछताछ में खुला राज
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : ग्वालियर , मध्य प्रदेश ।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर का ऐलान हो गया हो, लेकिन देश के सभी सेंसिटिव जिलों में लगातार संदिग्ध मूवमेंट और अनजान लोगों की चेकिंग की जा रही हैं।
ग्वालियर में भी इसी को लेकर लगातार होटलों, सरायखानों और नए किराएदारों की जानकारी पुलिस जुटाने में लगी है।
इसी बीच ग्वालियर पुलिस के हाथ एक फर्जी बीएसएफ आरक्षक लगा है, जो लोगों से बीएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था।
आरोपी के पास से मिली बीएसएफ की वर्दी
दरअसल, ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संदेश आरोपियों गिरफ़्तार किया है, जो बीएसएफ की वर्दी में था।
ग्वालियर ऐसी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि बिलौआ क्षेत्र में जानकारी मिली थी कि एक बाहरी व्यक्ति है जो कई दिनों से यहां किराए के मकान में रह रहा है।
यह भी पढ़ें – भारत पाक टेंशन के बीच भगवंत मान ने दिया राजस्थान को पानी सप्लाई का आदेश
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके पास बीएसएफ की भर्ती बरामद हुई हैं।
आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो पता चला है कि उसका नाम राहुल सिंह है और वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है।
काफी समय पहले वह टेकनपुर में बीएसएफ की भर्ती देखने आया था। लेकिन उसका चयन नहीं हो सका था। इसके बावजूद उसने अपने परिवार से बीएसएफ में नौकरी लग जाने के बाद कही थी।
ग्वालियर के बिलौआ में किराए का मकान लेकर 6 महीने से रह रहा था। वह सभी को खुद को बीएसएफ का आरक्षक बताता था।
स्थानीय युवाओं को नौकरी का झांसा देता था।
एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक, पिछले 6 महीने से बिलौआ में डटे इस आरोपी ने स्थानीय युवाओं को बीएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार भी बनाया।
आरोपी के हत्या चढ़ने के बाद पुलिस ने इस संबंध में बीएसएफ अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है। साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – ट्रंप बोले – हमने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी, दोनों देशों को समझाया, लड़ाई नहीं रोकी तो ट्रेड नहीं करेंगे