सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित… देखें Video
शिक्षा और साहित्य को समर्पित, डॉ. शिव मोहन मिश्रा ने अपनी पुस्तकें भेंट कीं
रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी
बहराइच। सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा और साहित्य का अनूठा संगम देखने को मिला। इस खास मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शिव मोहन मिश्रा ने अपने द्वारा लिखित पुस्तकों ‘मंदाकिनी’ एवं ‘लुनाटिक्स लॉयर’ को कार्यक्रम के अतिथि TV9 भारत समाचार के C.E.O. अनिल बाजपेई को भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने साहित्यिक योगदान और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें : मुख़्तार अंसारी गैंग का ढाई लाख का ईनामी शूटर एनकाउंटर में ढेर
साहित्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता
डॉ. शिव मोहन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ साहित्य भी समाज को दिशा देने का कार्य करता है। उन्होंने ‘मंदाकिनी’ और ‘लुनाटिक्स लॉयर’ पुस्तकों की विषयवस्तु पर संक्षिप्त चर्चा की और बताया कि ये दोनों रचनाएँ समाज को एक नई सोच प्रदान करने का प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में साहित्यिक रुचि को बढ़ावा देना आवश्यक है।
सम्मान और प्रेरणा का मंच… देखें Video 👇
कार्यक्रम में पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया। स्कूल प्रशासन ने छात्रों की मेहनत की सराहना की और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विद्वान एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाया।
यह समारोह शिक्षा, साहित्य और संस्कारों के समावेश का एक बेहतरीन उदाहरण बना और विद्यार्थियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें : मुख़्तार अंसारी गैंग का ढाई लाख का ईनामी शूटर एनकाउंटर में ढेर