चांदपुर व हीमपुर दीपा पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर साजिद घायल अवस्था में गिरफ़्तार

मुठभेड़ के दौरान साजिद के तीन साथी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए हैं। माजिद उर्फ भूरा, फैसल व लीक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं।

चांदपुर व हीमपुर दीपा पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर साजिद घायल अवस्था में गिरफ़्तार 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बिजनौर , उत्तर प्रदेश।

चांदपुर की दीपा पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर साजिद घायल अवस्था में गिरफ़्तार किया गया है।

आरोपी साजिद के पास से 01 तमंचा 315 बोर,

01 जिंदा कारतूस,

04 खोखा कारतूस,

गोवंशीय अवशेष बरामद किया गया हैं।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान, साजिद को गोली लगी हैं।

आरोपी घायल साजिद को CHC स्याऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

यह भी पढ़ें – थार गर्ल के ख़िलाफ़ पुलिस की सख़्त कार्यवाही, अवैध निर्माण किया ध्वस्त

घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार (DL8CF8525) भी बरामद की गई हैं।

मुठभेड़ के दौरान साजिद के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं।

  1. माजिद उर्फ भूरा
  2. फैसल
  3. लईक

यह तीनों आरोपी पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहें।

गिरफ़्तार अभियुक्त साजिद थाना हीमपुर दीपा का हिस्ट्रीशीटर है।

साजिद आधा दर्जन मुकदमों में वांछित मामलों में संलिप्त अपराधी है।

पूछताछ में साजिद ने बताया है कि गिरोह द्वारा अवैध रूप से गौवध कर उसका मांस बेचा जाता था।

एक दिन पहले अभियुक्त महज़बी पत्नी यूसुफ को 50 किलो गाय के मांस सहित गिरफ़्तार किया गया था।

फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।

मुकदमा गौवध निवारण अधिनियम, आयुध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस इसकी अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

यह भी पढ़ें – चुनाव आयोग ने उठाया कदम, मतदाता सूचना पर्ची में होंगा बदलाव, BLO को मिलेंगी फोटो आईडी