चेन्नई में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 30 से अधिक बांग्लादेशी गिरफ़्तार

जांच के दौरान पता चला है कि यह लोग बिना किसी उचित दस्तावेजों के मंगदु और कुंद्राथुर कील को में रह रहे थे और वहां सड़कों पर पुरानी वस्तुओं को इकट्ठा करने के कारोबार में लगे हुए थे। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस गिरफ़्तार किए गए अवैध बांग्लादेशियों के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। इसमें कि वह अवैध रूप से तमिलनाडु में कैसे घुसे ?

चेन्नई में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 30 से अधिक बांग्लादेशी गिरफ़्तार 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : चेन्नई , तमिलनाडु। 

दिल्ली पुलिस ने चेन्नई में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ़्तार किया है। घटना से हड़कंप मच गया है।

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि चेन्नई के उपनगरों मंगदु और कुंद्राथुर में अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं।

इसी सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बिना उचित दस्तावेजों के अवैध रूप से रह रहे 30 से अधिक बांग्लादेशियों को पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें – सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों पर उकेरी तस्वीर, छायाकार सुबोध सागर को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

गिरफ़्तार किए गए अवैध बंग्लादेशियों को मंगदु के पास कोलापक्कम इलाके में सामुदायिक कल्याण केंद्र में रखा गया है।

अधिकारियों द्वारा उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान पता चला है कि यह लोग बिना किसी उचित दस्तावेजों के मंगदु और कुंद्राथुर इलाकों में रह रहे थे और वाहन सड़कों पर पुरानी वस्तुओं का इकट्ठा करने के कारोबार में लगे हुए थे।

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस गिरफ़्तार किए अवैध बांग्लादेशियों के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।

इसमें कि वह अवैध रूप से तमिलनाडु में कैसे घुसे?

वह इतने लंबे समय तक वहां कैसे रहें?

उन्होंने रहने के लिए जगह किसने दी? आदि!

गिरफ़्तार किए बंग्लादेशियों में महिलाएं और व्यस्क भी शामिल है। इसलिए इनका पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है,

क्या इन्होंने यहां के रहने के दौरान आतंकी संगठनों की मदद की?

या फिर वह चेन्नई में कोई साज़िश रचने आएं थे ?

दिल्ली पुलिस विभिन्न बिंदुओं से जांच कर रही है। यह भी उल्लेखनीय है कि जिस हाॅल में वह ठहरे हुए हैं, उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं।

यह भी पढ़ें – शादी में आई 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, रिश्ते के मामा ने की हैवानियत, चार टीमों ने 150 लोगों से की पूछताछ, आरोपी गिरफ़्तार