छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट, 10वीं में इशिका और नमन ने किया टॉप, 12 वीं में अखिल सेन बने टॉपर

दसवीं में तीन लाख, 22 हज़ार, 595 छात्रों छात्राओं ने परीक्षा दी है। हाई स्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 76.53 फीसदी रहा। दसवीं में लड़कियों के पासिंग प्रतिशत की बात करें तो यह 80 फीसदी रहा। जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 70 फ़ीसदी रहा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट , 10वीं में इशिका और नमन ने किया टॉप , 12 वीं में अखिल सेन बने टॉपर 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : रायपुर , छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं में परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में छत्तीसगढ़ मंत्रालय से इस रिजल्ट की घोषणा की है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।

10वीं बोर्ड के टॉपर और रिजल्ट की जानकारी 

10वीं में 3 लाख , 22 हज़ार, 595 छात्रों छात्राओं ने परीक्षा दी है। हाई स्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 76.53 फीसदी रहा। 10वीं में लड़कियों के पासिंग प्रतिशत की बात करें तो यह 80 फीसदी रहा।

जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 71 फिसदी रहा, दसवीं में कांकेर की इशिका बाला ने टॉप किया।

जशपुर के नमन कुमार ने भी टॉप किया है। दोनों संयुक्त रूप से पहले फर्स्ट टॉपर रहे।

बलौदा बाजार के लिव्यांश देवांगन बने सेकंड टॉपर।

बालोद की रिया केवट थर्ड टॉपर।

रायगढ़ की हेमलता पटेल भी बनी थर्ड टॉपर।

तीपेश प्रसाद यादव भी बने थर्ड टॉपर।

यह भी पढ़ें – ढाई करोड़ रुपए गबन के आरोपी पूर्व विशप पीसी सिंह कर्नाटक से गिरफ़्तार, 9 राज्यों में दर्ज है, 64 मामले

12वीं बोर्ड के टॉपर और रिजल्ट की जानकारी 

12वीं का रिजल्ट 81.87 फीसदी रहा। 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। लड़कियों का रिजल्ट अच्छा रहा है। 12वीं का 81.87 फीसदी रहा। 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने फिर बाजी मारी है।

लड़कियों का रिजल्ट अच्छा रहा है। 12वीं में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84 फीसदी रहा। जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 76 फीसदी रहा है। 12वीं में कांकेर के अखिल सेन टॉपर बने हैं।

महेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी बनी सेकंड टॉपर।

बेमेतरा की वैशाली साहू बनी थर्ड टॉपर।

परीक्षार्थी यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट 

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी  results.cg.nic.in पर सीजीबीएसई बोर्ड के नतीजे चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाने के बाद परीक्षार्थी पहले अपना रोल नंबर दिए गए कॉलम में डालें।

सके बाद अपनी जन्मतिथि डालें।

उसके बाद रिजल्ट पर क्लिक करें।

इतना करने पर परीक्षार्थियों को उनका रिजल्ट मिल जाएंगा।

इसके लिए परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखना होंगा।

उसमें दर्ज जानकारी के जरिए वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले शिक्षक की नियुक्ति रद्द, राज्य सरकार के विशेष अपील पर हाई कोर्ट का फैसला